इंदौर में ऑनलाइन सट्टा रैकेट का भंडाफोड़

क्राइम ब्रांच की बड़ी कार्रवाई

 

इंदौर। शहर में अवैध ऑनलाइन सट्टे के खिलाफ बड़ी कार्रवाई करते हुए क्राइम ब्रांच इंदौर ने एक अंतरराज्यीय सट्टा गिरोह का पर्दाफाश किया है। पुलिस ने “वरुण ऑनलाइन हब” नामक वेबसाइट के जरिए संचालित इस सट्टा रैकेट का भंडाफोड़ करते हुए छह आरोपियों को गिरफ्तार किया है।

 

फ्लैट में संचालित हो रहा था ऑनलाइन सट्टा कॉल सेंटर

 

क्राइम ब्रांच को सूचना मिली थी कि संयोगितागंज क्षेत्र के ऊषागंज स्थित एक फ्लैट के दूसरे माले पर ऑनलाइन सट्टा संचालित किया जा रहा है। पुलिस टीम ने दबिश देकर आरोपियों को रंगे हाथों पकड़ा, जो लैपटॉप और मोबाइल के माध्यम से ग्राहकों को ऑनलाइन सट्टा खेलने की सुविधा दे रहे थे।

 

गिरफ्तार आरोपियों के नाम इस प्रकार हैं:

 

1. हिमांशु खंडेलवाल (19 वर्ष, इंदौर, 12वीं पास)

 

 

2. रविंद्र गौतम (22 वर्ष, गोंडा, उत्तर प्रदेश, 10वीं पास)

 

 

3. विवेक कुमार (30 वर्ष, भरतपुर, राजस्थान, बीएससी पास)

 

 

4. अमित कुमार मंडल (32 वर्ष, मधुबनी, बिहार, बीकॉम पास)

 

 

5. कृष्णा कुमार (24 वर्ष, मधुबनी, बिहार, बीकॉम पास)

 

 

6. कन्हैया पांडे (23 वर्ष, मधुबनी, बिहार, बीकॉम पास)

 

देशभर में फैला नेटवर्क, 50 से अधिक फर्जी बैंक खाते और सिम कार्ड का इस्तेमाल

 

आरोपियों ने बताया कि वे “वरुण ऑनलाइन हब” वेबसाइट के जरिए ग्राहकों को वर्चुअल आईडी उपलब्ध कराते थे, जिससे वे सैकड़ों ऑनलाइन गेम्स पर दांव लगा सकते थे। आरोपियों ने कबूला कि इस वेबसाइट पर अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट मैचों के दौरान करोड़ों रुपये का सट्टा लगाया जाता था।

 

पुलिस जांच में सामने आया कि देशभर में फैले इस नेटवर्क में 50 से अधिक फर्जी बैंक खातों और सिम कार्ड का इस्तेमाल किया जा रहा था। इन खातों के माध्यम से पैसों का लेन-देन किया जाता था, जिससे ऑनलाइन सट्टे का खेल संचालित होता था।

 

दुबई से जुड़े हैं ऑनलाइन सट्टे के तार

 

पूछताछ में खुलासा हुआ कि इस तरह के ऑनलाइन ठगी के सेंटर दुबई से संचालित किए जा रहे हैं और देश के कई शहरों में ऐसे ही नेटवर्क फैले हुए हैं।

 

बड़ी मात्रा में सामान जब्त, करोड़ों रुपये का हिसाब-किताब बरामद

 

क्राइम ब्रांच ने आरोपियों के कब्जे से भारी मात्रा में सामान जब्त किया है, जिसमें शामिल हैं, 29 मोबाइल फोन,1 कंप्यूटर, 2 लैपटॉप, 7 चेकबुक और 04 पासबुक, एटीएम कार्ड्स, नगदी और ऑनलाइन सट्टे का करोड़ों रुपये का रिकॉर्ड।

 

आरोपियों पर केस दर्ज, जांच जारी

 

गिरफ्तार आरोपियों के खिलाफ थाना क्राइम ब्रांच, इंदौर में जुआ अधिनियम और अन्य धाराओं के तहत केस दर्ज किया गया है। पुलिस अब इस ऑनलाइन सट्टा गिरोह से जुड़े अन्य आरोपियों की तलाश में जुटी है।

Next Post

माधव राष्ट्रीय उद्यान में लाए जा रहे दो बाघ

Tue Mar 4 , 2025
शिवपुरी, 04 मार्च (वार्ता) मध्यप्रदेश के शिवपुरी के माधव राष्ट्रीय उद्यान में दो बाघ और लाए जाने के साथ यहां बाघों की संख्या बढ़कर 7 होने वाली है। इसके साथ ही इस राष्ट्रीय उद्यान को शीघ्र टाइगर रिजर्व बनाए जाने की तैयारी चल रही है। माधव राष्ट्रीय उद्यान की संचालक […]

You May Like