कुक्षी:जैन तीर्थ स्थल तालनपुर में दिवसीय निर्वाण महोत्सव और वार्षिक मेले का धार्मिक उल्लास के साथ शुभारम्भ हुआ.आयोजन में प. पू. 108 आचार्य श्री विप्रणतसागर जी महाराज तथा गुजरात की ओर से मुनि श्री 108 प्रशमसागर जी महाराज, प्रसन्न मनः मुनि श्री 108 प्रणुत सागर जी महाराज, मुनि श्री 108 साध्यसागर जी महाराज, मुनि श्री 108 जयन्द्र सागर जी महाराज जी अतिशय क्षेत्र श्री तालनपुर तीर्थ पधारे ।
सभी गुरु भगवन्तो का दिगंबर जैन श्री संघ द्वारा आत्मीय अभिनंदन किया.इस आयोजन में निमाड़, मालवा ,गुजरात ,महाराष्ट्र और अन्य स्थानों से बड़ी संख्या में भक्तगण पधारेंगे । आचार्य श्री और मुनि संघ द्वारा 19 वे तीर्थंकर मुलनायक श्री मल्लिनाथ भगवान के दर्शन का लाभ लिया और आचार्य विप्रणत सागर जी महाराज द्वारा प्रवचन दिए गए, इस अवसर पर कुक्षी, सुसारी,लोहारी पिपलिया समाज उपस्थित था। प्रवचन पश्चात श्रीसंघ द्वारा आचार्य भगवन्त की सामूहिक आरती की गईं इस दौरान पांडाल जय गुरुदेव के जयघोष से पुरा क्षेत्र गूंजयमान हो गया।
