जम्मू कश्मीर के उपराज्यपाल ने कठुआ मुठभेड़ में शहीद पुलिसकर्मियों के परिवारों से मुलाकात की

जम्मू 31 मार्च (वार्ता) केंद्रशासित प्रदेश जम्मू कश्मीर के उपराज्यपाल मनोज सिन्हा ने कठुआ मुठभेड़ में शहीद हुए पुलिसकर्मियों के परिवारों से सोमवार को मुलाकात की।

श्री सिन्हा ने सार्जेंट बलविंदर सिंह चिब, सार्जेंट जसवंत सिंह, एचसी जगबीर सिंह और सार्जेंट तारिक अहमद के परिवारों से उनके पैतृक गांवों क्रमश: काना चक, लोंदी, मट्टू खुर और चंबा कटरा में मुलाकात की। उन्होंने शोक संतप्त परिवार के सदस्यों के प्रति अपनी संवेदना व्यक्त की और कठुआ में आतंकवादियों से लड़ते हुए देश के लिए सर्वोच्च बलिदान देने वाले वीर शहीदों को श्रद्धांजलि दी। उन्होंने शहीदों के परिवारों को हरसंभव सहायता और समर्थन का आश्वासन दिया।

उपराज्यपाल ने एक्स पर अपने पोस्ट में कहा , “मां भारती के हमारे वीर सपूतों के परिवारों से मुलाकात की, जिन्होंने कठुआ में आतंकवादियों से लड़ते हुए शहादत प्राप्त की। पुलिस कर्मियों के सर्वोच्च बलिदान को कभी नहीं भुलाया जा सकेगा। यह कृतज्ञ राष्ट्र उनके अटूट साहस और वीरता को सलाम करता है। हम इस दुख की घड़ी में शोक संतप्त परिवार के सदस्यों के साथ मजबूती से खड़े हैं। मैं आश्वासन देता हूं कि सरकार हमारे शहीदों के परिवारों को हरसंभव सहायता और समर्थन देगी।”

Next Post

कर्नाटक के मंत्रियों ने काली पट्टी बांधकर वक्फ विधेयक का जताया विरोध

Tue Apr 1 , 2025
Share on Facebook Tweet it Share on Reddit Pin it Share it Email बेंगलुरु (वार्ता) कर्नाटक के मंत्रियों और उनके समर्थकों ने सोमवार को रमजान की नमाज के दौरान काली पट्टी बांधकर वक्फ संशोधन विधेयक 2024 के खिलाफ मौन विरोध प्रदर्शन किया। वक्फ और पर्यटन मंत्री ज़मीर अहमद खान ने […]

You May Like

मनोरंजन