कर्नाटक के मंत्रियों ने काली पट्टी बांधकर वक्फ विधेयक का जताया विरोध

बेंगलुरु (वार्ता) कर्नाटक के मंत्रियों और उनके समर्थकों ने सोमवार को रमजान की नमाज के दौरान काली पट्टी बांधकर वक्फ संशोधन विधेयक 2024 के खिलाफ मौन विरोध प्रदर्शन किया।

वक्फ और पर्यटन मंत्री ज़मीर अहमद खान ने कहा, “वक्फ अधिनियम ब्रिटिश काल से ही लागू है। इसकी अखंडता को खतरे में डालने वाले किसी भी संशोधन का विरोध किया जाना चाहिए। हमारी राज्य सरकार ने पहले ही अपनी अस्वीकृति घोषित कर दी है, और हमने पिछले विधानसभा सत्र में यह स्पष्ट कर दिया था कि कर्नाटक इस विधेयक का समर्थन नहीं करेगा।”

उन्होंने नगर प्रशासन और हज मंत्री के रहमान खान के साथ क्रमशः बेंगलुरु और बीदर में अपने सैकड़ों समर्थकों के साथ प्रदर्शन का नेतृत्व किया। बेंगलुरु के चामराजपेट मैदान में उन्होंने समर्थकों समेत अपनी बांह पर काली पट्टी बांधकर नमाज़ में भाग लिया।

श्री जमीर ने नमाज के बाद संवाददाताओं से कहा , “रमज़ान और उगादी दोनों ही त्यौहार हैं जो समुदायों को एकजुट करते हैं। आज मेरी दुआ सांप्रदायिक सद्भाव को समर्पित थी, यह सुनिश्चित करते हुए कि हिंदू, मुस्लिम और ईसाई शांतिपूर्वक सह-अस्तित्व में रहें।” उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री सिद्दारमैया पारंपरिक रूप से रमज़ान की नमाज़ में शामिल हुआ करते हैं , लेकिन इस साल स्वास्थ्य कारणों से वह नहीं पहुंचे , हालांकि उन्होंने समुदाय को अपनी शुभकामनाएं दी है।

प्रसिद्ध इस्लामी विद्वान मौलाना मोहम्मद मकसूद इमरान रशादी ने भी विवाद पर टिप्पणी करते हुए चेतावनी दी कि प्रस्तावित विधेयक, जिसे जल्द ही संसद में पेश किए जाने की उम्मीद है, के दूरगामी प्रभाव हो सकते हैं। उन्होंने कहा, “हम मौखिक टकराव के बजाय मौन प्रतीकवाद को चुन रहे हैं। हमारी काली पट्टियाँ एक गहरे असंतोष को दर्शाती हैं, और यह विरोध शांतिपूर्ण अभिव्यक्ति के हमारे संवैधानिक अधिकार के अनुरूप है।”

इस बीच कर्नाटक विधानसभा के अध्यक्ष यूटी खादर ने मंगलुरु में बावुतागड्डे ईदगाह मस्जिद में सुबह की नमाज में हिस्सा लिया, लेकिन उन्होंने काली पट्टी नहीं बांधी।

Next Post

कपिल शर्मा की फिल्म किस किसको प्यार करूं-2 का फर्स्ट लुक पोस्टर रिलीज

Tue Apr 1 , 2025
Share on Facebook Tweet it Share on Reddit Pin it Share it Email मुंबई, (वार्ता) कॉमेडी किंग कपिल शर्मा की आने वाली फिल्म किस किसको प्यार करूं-2 का फर्स्ट लुक सोशल मीडिया पर रिलीज कर दिया गया है। कपिल शर्मा एक फिर फिर से बड़े पर्दे पर वापसी करने के […]

You May Like

मनोरंजन