श्रीलंका के खिलाफ न्यूजीलैंड का संघर्ष जारी

गॉल (वार्ता) श्रीलंका के खिलाफ दूसरे टेस्ट मैच में फालोऑन खेल रही न्यूजीलैंड का संघर्ष खेल के तीसरे दिन शनिवार को जारी रहा।

श्रीलंका के पहली पारी के पांच विकेट पर 602 रन (पारी घोषित) के जवाब में मेहमान टीम पहली पारी में 88 रन पर सिमट गयी थी हालांकि दूसरी पारी में कीवियों ने संघर्ष का जज्बा दिखाते हुये दिन के खेल की समाप्ति तक पांच विकेट पर 199 रन बना लिये थे। पारी की हार से बचने के लिये न्यूजीलैंड को अभी भी 315 रन की दरकार है जबकि श्रीलंका को बचे हुये दो दिन के खेल में पांच मेहमान बल्लेबाजों की गुल्लियां उड़ानी हैं।

टॉम लेथम (0) का विकेट गिरने के बाद डेविड कान्वे (61) और केन विलियम्सन (46) ने दूसरे विकेट लिये 97 रन की साझेदारी की हालांकि मध्यक्रम के रचिन रविंद्र (12) और डेरिल मिचेल (1) दूसरी पारी में भी जल्दी अपना विकेट गंवा बैठे। बाद में विकेटकीपर बल्लेबाज टॉम ब्लंडल (47 नाबाद) और ग्लेन फिलिप्स (32 नाबाद) ने एक बार फिर अपनी टीम के लिये संघर्ष का जज्बा दिखाया। दोनो के बीच अब तक 78 रन की साझेदारी हो चुकी है।

श्रीलंका के गेंदबाजों की कोशिश रविवार को सुबह के सत्र में न्यूलीलैंड के बाकी बचे विकेट झटकने की होगा ताकि वह एक बड़ी जीत का मार्ग प्रशस्त कर सके।

Next Post

सर्विस रोड पर भरा रहता है पानी

Sun Sep 29 , 2024
Share on Facebook Tweet it Share on Reddit Pin it Share it Email रहवासी और व्यापारी हो रहे परेशान इंदौर: एक तरफ आम नगरिकों की ओर से ज़रा सी चूक होने पर नगर निगम तनाशाही रवैया अपनाने लगती है. वही दूसरी ओर शहर के विकास के लिए किए गए सड़क […]

You May Like

मनोरंजन