फिल्मी स्टाईल एक कांस्टेबल को पड़ी भारी

वायरल वीडियो होने पर कांस्टेबल के खिलाफ विभागीय जांच के आदेश

नव भारत न्यूज

इंदौर. पुलिस के एक कांस्टेबल को फिल्म पुष्पा के किरदार शेखावत सर की स्टाईल करने भारी पड़ गया. आरोपी कांस्टेबल के खिलाफ पुलिस ने विभागीय जांच बैठाई है.

जानकारी के अनुसार मंगलवार को सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हुआ जिसमें एक कांस्टेबल जितेंद्र सिंह तंवर पुष्पा फिल्म के किरदार शेखावत सर की नकल करते हुए दिखाई दे रहा है. उक्त वीडियो में साफ दिखाई दे रहा है कि कॉन्स्टेबल बिना हेलमेट पहने बाइक पर बैठे और सिगरेट पीते नजर आ रहे हैं. यह वीडियो वायरल होते ही उन्हें ट्रोलिंग का सामना करना पड़ा और विभाग ने उनके खिलाफ अनुशासनात्मक कार्रवाई की है. वायरल वीडियो में कॉन्स्टेबल जितेंद्र सिंह तंवर शेखावत सर के किरदार में नजर आ रहे हैं. वह बाइक पर बिना हेलमेट बैठे हैं और सिगरेट पीते हुए फिल्मी अंदाज में अभिवादन कर रहे हैं. उक्त वीडियो वायरल होते ही लोग कांस्टेबल पर ट्रैफिक नियमों की धज्जियां उड़ाने और विभाग की छवि खराब करने का आरोप लगाने लगे. वायरल वीडियो के बाद विभाग ने कॉन्स्टेबल को ट्रैफिक ड्यूटी पर भेज दिया है. हेलमेट न पहनने पर उनके खिलाफ चालानी कार्रवाई की गई, जबकि सार्वजनिक स्थान पर सिगरेट पीने के लिए नगर निगम ने स्पॉट फाइन लगाया. मामले में क्राईम ब्रांच के एडिशनल डीसीपी राजेश दंडोतिया ने कहा कि कॉन्स्टेबल का यह कृत्य अनुशासनहीनता और विभागीय नियमों का उल्लंघन है. उन्होंने बताया कि कॉन्स्टेबल का दावा है कि उसने वीडियो नहीं बनाया और न ही इसे अपलोड किया, लेकिन मामला गंभीर है. पीआरटीएस डीआईजी ने इस मामले में विभागीय जांच के आदेश दिए हैं. जांच पूरी होने के बाद कॉन्स्टेबल के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी.

 

कॉन्स्टेबल ने दी सफाई

जितेंद्र सिंह तंवर ने कहा कि वह बाइक के पीछे बैठे थे और किसी ने वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर डाल दिया. हालांकि, उनकी यह सफाई विभागीय कार्रवाई को रोकने में असफल रही. यह घटना पुलिस विभाग के लिए एक सबक है कि अनुशासन और जिम्मेदारी को बनाए रखना कितना जरूरी है, खासकर जब उनकी हरकतें सार्वजनिक तौर पर वायरल हो सकती हैं.

Next Post

15 वें राष्ट्रीय मतदाता दिवस की शपथ 25 जनवरी को

Tue Jan 21 , 2025
Share on Facebook Tweet it Share on Reddit Pin it Share it Email भोपाल, 21 जनवरी (वार्ता) मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल स्थित मंत्रालय सरदार वल्लभ भाई पटेल पार्क में 15 वें राष्ट्रीय मतदाता दिवस की शपथ 25 जनवरी को प्रात: 11 बजे दिलायी जायेगी। आधिकारिक जानकारी के अनुसार इसमें देश […]

You May Like

मनोरंजन