भोपाल। न्यू मार्केट क्षेत्र में इन दिनों अवैध पार्किंग से लोग परेशान है। यह इलाका, जो हमेशा से ही शहर के प्रमुख बाज़ारों में से एक रहा है, अब अनियंत्रित वाहनों की पार्किंग के कारण आए दिन जाम और अव्यवस्था का शिकार हो रहा है। न्यू मार्केट में रोजाना हजारों लोगों का आना-जाना लगा रहता है। कपड़े, इलेक्ट्रॉनिक्स, किताबें, खानपान और अन्य आवश्यक वस्तुओं की खरीदारी के लिए यह क्षेत्र लोगों की पहली पसंद है। लेकिन, पिछले कुछ समय से यहां की सड़कें और फुटपाथ अवैध रूप से खड़े वाहनों के कारण सिकुड़ते जा रहे हैं। आलम यह है कि मुख्य सड़कों के दोनों किनारों पर ही नहीं, बल्कि गलियों और दुकानों के सामने भी बेतरतीब तरीके से वाहन पार्क कर दिए जाते हैं। सबसे अधिक समस्या उन संकरी गलियों में देखने को मिलती है, जहां दुकानदारों और ग्राहकों के लिए पैदल चलना भी दूभर हो गया है। कई बार तो ऐसा लगता है मानो सड़कें वाहनों के लिए ही आरक्षित कर दी गई हों और पैदल चलने वालों के लिए कोई जगह ही न बची हो। खासकर व्यस्त समय में, जैसे कि दोपहर और शाम के वक्त, स्थिति और भी भयावह हो जाती है। सड़कों पर वाहनों की लंबी कतारें लग जाती हैं, जिससे न केवल यातायात बाधित होता है, बल्कि राहगीरों को भी भारी असुविधा का सामना करना पड़ता है। बुजुर्गों, महिलाओं और बच्चों के लिए तो इन हालात में चलना और भी मुश्किल हो जाता है।
न्यू मार्केट में सड़क पर पार्क हो रही गाड़ियां,गलियां सिकुड़ी, आसान नहीं पैदल चलना
