कृषि उपज मंडी में ही पहुंचा रहे किसान मटर

चुंगी नाका और दीनदयाल में से दिखने लगी गाडिय़ां

 जबलपुर: जिले के अंदर कृषि उपज मंडी में पहले बड़ी संख्या में किसानों द्वारा मटर पहुंचाया जाता था। जिसके चलते कई परेशानियां और यातायात जैसी समस्याएं भी सामने आई थी। जिसके चलते अब शहर के बाहर ही कटंगी बाईपास पर मटर मंडी बनाई गई है।

जहां पर किसानों का मटर खरीदा जाएगा। परंतु उसके बावजूद भी किसान अपना मटर कृषि उपज मंडी में ही पहुंचा रहे हैं। जिसके चलते कई वाहन दोपहर से ही कृषि उपज मंडी में पहुंच रहे हैं। चुंगी नाका से ही मटर के वाहन बड़ी मात्रा में मटर लेकर कृषि उपज मंडी में जाते हुए नजर आने लगे है। जिसके कारण ट्रैफिक जाम जैसी समस्या दोबारा शुरू हो गई है। खासतौर पर चुंगी नाका और दीनदयाल से लेकर कृषि उपज मंडी गेट के सामने मटर की गाडिय़ों के कारण जाम की स्थिति निर्मित होती है।

Next Post

चित्रकूट में विकास की जद्दोजहद

Wed Nov 20 , 2024
Share on Facebook Tweet it Share on Reddit Pin it Share it Email विंध्य की डायरी डॉ रवि तिवारी विंध्य में विकास को नई परिभाषा देने वाले प्रदेश के उपमुख्यमंत्री राजेन्द्र शुक्ल की चित्रकूट यात्रा के मायने तलाशने का काम दल के भीतर और बाहर दोनों ओर प्रारम्भ हो गया […]

You May Like