चुंगी नाका और दीनदयाल में से दिखने लगी गाडिय़ां
जबलपुर: जिले के अंदर कृषि उपज मंडी में पहले बड़ी संख्या में किसानों द्वारा मटर पहुंचाया जाता था। जिसके चलते कई परेशानियां और यातायात जैसी समस्याएं भी सामने आई थी। जिसके चलते अब शहर के बाहर ही कटंगी बाईपास पर मटर मंडी बनाई गई है।
जहां पर किसानों का मटर खरीदा जाएगा। परंतु उसके बावजूद भी किसान अपना मटर कृषि उपज मंडी में ही पहुंचा रहे हैं। जिसके चलते कई वाहन दोपहर से ही कृषि उपज मंडी में पहुंच रहे हैं। चुंगी नाका से ही मटर के वाहन बड़ी मात्रा में मटर लेकर कृषि उपज मंडी में जाते हुए नजर आने लगे है। जिसके कारण ट्रैफिक जाम जैसी समस्या दोबारा शुरू हो गई है। खासतौर पर चुंगी नाका और दीनदयाल से लेकर कृषि उपज मंडी गेट के सामने मटर की गाडिय़ों के कारण जाम की स्थिति निर्मित होती है।