बेटे के सामने मां की गोली मारकर हत्या

*मुंह ढंककर बाइक से आये थे हत्यारे, पहले लड़के से सोने की चैन छीनने की कोशिश की फिर मार दी माँ को गोली*

ग्वालियर। यहाँ सरेआम 55 साल की महिला की गोली मारकर हत्या कर दी गई। घटना सोमवार शाम 5 बजे की है। अनीता गुप्ता, बेटे के साथ डॉक्टर से चेकअप कराकर लौट रही थीं। दोनों बाइक पर थे। बाइक से दो बदमाश आए और गोली मारकर भाग निकले। महिला को अपोलो हॉस्पिटल ले जाया गया। जहां डॉक्टर द्वारा महिला को मृत घोषित कर दिया गया।

हत्याकांड के पीछे पुरानी रंजिश वजह बताई जा रही है क्योंकि आरोपी जिस तरह टारगेट करके आए थे और आते ही महिला के बेटे से सोने की चेन छीनने की कोशिश करते हुए फायरिंग की गई जिसमें गोली लगने से महिला की मौत हुई है फिलहाल पुलिस ने मृतक के शव को पोस्टमार्टम हाउस के लिए रवाना कर विवेचना शुरू कर दी है। घटना माधवगंज थाना क्षेत्र के गुड़ा इलाके की है। मृत महिला अनीता गुप्ता के दामाद रोहित गुप्ता ने बताया कि उनकी सासू मां अपने बेटे के साथ डॉक्टर को दिखाकर घर वापस लौट रही थी तभी बाइक पर दो युवक आए और साले से चैन छीनने का प्रयास किया और फायरिंग कर दी जिससे उनकी सासू मां अनीता गुप्ता को गोली लगी और अस्पताल में उनको मृत घोषित किया गया है ।

*सीसीटीवी फुटेज में भागते दिखे हत्यारे*

घटनास्थल पर लगे सीसीटीवी कैमरे में बदमाशों की हरकत कैद हुई है और उनको पहचानने का प्रयास किया जा रहा है, तो वही मौके पर पहुंचे सीएसपी अशोक सिंह जादौन का कहना है कि गोली लगने से 55 वर्षीय अनीता गुप्ता की मौत हुई है अपोलो अस्पताल के डॉक्टरों ने मौत की पुष्टि की है महिला के शव को अब पीएम के लिए भेजा जाएगा और पूरे घटनाक्रम की जांच कर पुलिस कार्रवाई करेगी।

Next Post

पुलिस ने जिसे बाल अपचारी बताया वह निकला नगर निगम का कर्मचारी

Mon Jul 29 , 2024
Share on Facebook Tweet it Share on Reddit Pin it Share it Email मामला खुटेही गोली कांड का, एसपी ने कहा करायेगे जांच नवभारत न्यूज रीवा, 29 जुलाई, विश्वविद्यालय थाना अन्तर्गत खुटेही मोहल्ले में हुए गोली कांड में शामिल एक आरोपी को पुलिस ने बाल अपचारी बताया था. लेकिन वह […]

You May Like