नगर की सफाई व्यवस्था बदहाल, नालियों में भरा पड़ा है बदबूदार पानी

भैंसदेही: शहर में यूं तो हर दिन सफाई की जाती हैं, लेकिन व्यवस्थित ढंग से नालियों का निर्माण न होने से कई जगह नालियों में कचरा भरा पड़ा है। इसके कारण नालियों में पानी भी जमा हो गया है। मुख्यतः शहर के वार्ड नंबर 01 और 03 के वार्डवासियों ने बताया कि नियमित रुप से सफाई नही होने के कारण नालियों में भरे पड़े पानी की बदबू आने लगी है। नालियों में गंदा पानी और कचरा जमा है। उधर,शहर में नालियों में गंदगी और पानी जमा होने से आवारा जानवर मुंह डालते रहते हैं। कचरे और गंदगी के कारण दुर्गन्ध तो फैलती ही है। इसमें मच्छर कीटाणु पनपने से बीमारियों का डर भी बना रहता है।
इनका कहना है
बगदरा वार्ड नंबर एक में सफाई करने के लिए नगर पालिका के कर्मचारी महीने में एक बार आते हैं , मोहल्ले के लोग ही अपने-अपने घर के सामने से झाड़ू लगा लेते हैं तो सड़क पूरी साफ हो जाती है। दोबन मोहल्ले की नाली ढक्कन वाली है वह जगह-जगह से चोक हो चुकी है , बाकी नालियों की तीन से चार दिन में एक बार सफाई होती है
जयसिंह कपासे
पार्षद वार्ड नंबर 1
नगर पालिका के सफाई कर्मचारी 15 दिन में एक बार नाली की सफाई करने आते हैं वह भी बहुत बार बोलना पड़ता है तब नाली की सफाई होती है। पाउडर तो कभी डाला ही नहीं जब भी बोलो पाउडर डालने का तब बोलते हैं कि अभी आया नहीं , अभी है नहीं , नालियों की सफाई बराबर होना चाहिए। मैं खुद पार्षद हूं मेरी भी नगर परिषद में कोई सुनवाई नहीं।
केरू पिपरदे
पार्षद वार्ड नंबर 3
वार्ड नंबर 15 में अभी तक कोई स्वच्छता सर्वेक्षण 2024 वाली टीम नहीं आई।
शोएब विंध्यानी
पार्षद पति वार्ड नंबर 15
नालियों की सफाई तो तीन चार दिन में एक बार होती दिखती है लेकिन पावडर लगभग 20 दिन में एक बार डलता है। और स्वच्छता सर्वेक्षण वाली टीम मेरे देखने में नहीं आई।
अजय कौशिक
पूर्व पार्षद

मैं थोड़ा कार्य में बिजी हु , मुझे आपसे जानकारी मिली है, मैं स्वच्छता प्रभारी से चर्चा कर व्यवस्था बनवाती हु।

रीना सिंह राठौर
सीएमओ नगर परिषद भैंसदेही

Next Post

सोशल ग्रुप पार्श्वनाथ भोपाल को मिला श्रेष्ठ ग्रुप का सम्मान

Tue Mar 4 , 2025
Share on Facebook Tweet it Share on Reddit Pin it Share it Email भोपाल: पुष्पगिरी तीर्थक्षेत्र पर आयोजित बैनर प्रजेंटेशन के गरिमामय कार्यक्रम में सोशल ग्रुप पार्श्वनाथ भोपाल के 80 सदस्यों ने आचार्य श्री विद्या सागर महाराज के संदेश भारत के स्वाभिमान के लिए देश की प्राचीन कला और संपदा […]

You May Like

मनोरंजन