मैग्मा जनरल इंश्योरेंस और हुंडई इंडिया इंश्योरेंस ब्रोकिंग में करार

मैग्मा जनरल इंश्योरेंस और हुंडई इंडिया इंश्योरेंस ब्रोकिंग में करार

नई दिल्ली 03 मार्च (वार्ता) सामान्य बीमा क्षेत्र की एक प्रमुख निजी कंपनी मैग्मा जनरल इंश्योरेंस लिमिटेड (मैग्मा) ने वाहन बीमा के लिए हुंडई इंडिया इंश्योरेंस ब्रोकिंग प्राइवेट लिमिटेड (एचआईआईबी) के साथ रणनीतिक साझेदारी की घोषणा की है।

कंपनी ने सोमवार को बयान जारी कर बताया कि इस समझौते के तहत हुंडई इंडिया इंश्योरेंस ब्रोकिंग भारत में 600 से अधिक डीलरशिप पर निजी और वाणिज्यिक यात्री वाहनों के लिए मैग्मा के मोटर बीमा उत्पादों की पेशकश करेगी। इस सहयोग से वाहन मालिकों को दुर्घटनाओं, चोरी, प्राकृतिक आपदाओं और तीसरे पक्ष की देनदारियों से सुरक्षा के लिए मैग्मा के व्यापक मोटर बीमा समाधानों तक पहुंच मिलेगी। यह साझेदारी ग्राहकों को निर्बाध, लागत प्रभावी और सुलभ बीमा सेवाएं प्रदान करने की साझा प्रतिबद्धता को दर्शाती है।

दोनों कंपनियों के प्रतिनिधियों की उपस्थिति में पिछले सप्ताह गुरुग्राम में समझौते पर हस्ताक्षर किए गए। इस अवसर पर हुंडई इंडिया इंश्योरेंस ब्रोकिंग के पूर्णकालिक निदेशक और मुख्य कार्यकारी अधिकारी समीर समदानी ने कहा, “हमारा लक्ष्य सबसे भरोसेमंद बीमा कंपनियों के साथ मिलकर डिज़ाइन किए गए बेहतरीन बीमा समाधान प्रदान करना है। हमें विश्वास है कि हमारे ग्राहक मैग्मा के गतिशील दृष्टिकोण और समाधानों से लाभान्वित होंगे। यह गठजोड़ देश भर में हमारे सभी ग्राहकों को ‘बेहतरीन उत्पाद और एक बेहतरीन अनुभव’ प्रदान करने के हमारे वादे को और मजबूत करेगा।”

मैग्मा जनरल इंश्योरेंस लिमिटेड के प्रबंध निदेशक और मुख्य कार्यकारी अधिकारी राजीव कुमारस्वामी ने कहा, “हम हुंडई इंडिया इंश्योरेंस ब्रोकिंग के साथ साझेदारी करके उत्साहित हैं, जो भारत में दूसरी सबसे बड़ी कार निर्माता हुंडई मोटर इंडिया लिमिटेड की पूर्ण स्वामित्व वाली इकाई है। यह साझेदारी हमारे यात्री कार पोर्टफोलियो को मजबूत करने की एक रणनीतिक पहल है। मोटर बीमा उत्पादों की हमारी विस्तृत श्रृंखला और विभिन्न ग्राहक खंडों को अंडरराइट करने में एक दशक से अधिक की विशेषज्ञता के साथ हम हुंडई इंडिया इंश्योरेंस ब्रोकिंग के ग्राहकों को देश भर में बीमा और गुणवत्तापूर्ण सेवाओं तक आसान पहुंच प्रदान करने में सक्षम होंगे।”

Next Post

प्रणव कंस्ट्रक्शन लिमिटेड ने आईपीओ के लिए किया आवेदन

Mon Mar 3 , 2025
Share on Facebook Tweet it Share on Reddit Pin it Share it Email मुंबई 03 मार्च (वार्ता) मुंबई स्थित रियल एस्टेट कंपनी प्रणव कंस्ट्रक्शन लिमिटेड ने प्रारंभिक सार्वजनिक निर्गम (आईपीओ) के माध्यम से पूंजीबाजार से धन जुटाने के लिए पूंजी बाजार नियामक भारतीय प्रतिभूति और विनिमय बोर्ड (सेबी) के पास […]

You May Like