
टेलीग्राम पर नकली पेपर बेचने वाले गिरोह का पर्दाफास
क्राइम रिपोर्टर
भोपाल. 2 मार्च। माध्यमिक शिक्षा मंडल के नाम पर टेलीग्राम ग्रुप बनाकर 10वीं और 12वीं के छात्रों को नकली पेपर बेचने का झांसा देने वाले एक और आरोपी को भोपाल साइबर क्राइम ब्रांच ने छिंदवाड़ा से गिरफ्तार किया है। यह गिरफ्तारी उस गिरोह के खिलाफ चल रही जांच का हिस्सा है, जो छात्रों को फर्जी पेपर बेचने का झांसा देकर पैसे ऐंठ रहा था।
आरोपी टेलीग्राम पर MPBSE के नाम और लोगो का उपयोग करके ग्रुप बनाते थे। वे छात्रों को परीक्षा के पेपर देने का वादा करके पैसे ऐंठते थे। आरोपी टेलीग्राम पर “@mpboardofficialyt” और “@mpboardofficialls” नाम से ग्रुप चलाते थे। वे छात्रों को 500-1000 रुपये में नकली पेपर देने का वादा करते थे और पैसे मिलने के बाद उन्हें सैंपल पेपर भेजकर गुमराह करते थे।
साइबर क्राइम ब्रांच ने इस मामले में अब तक दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। पहला आरोपी: शिवम यादव, भिंड, मध्य प्रदेश। दूसरा आरोपी: दीपांशु कोरी, छिंदवाड़ा, मध्य प्रदेश। पुलिस ने आरोपियों से मोबाइल फोन और सिम कार्ड जब्त किए हैं। साइबर अपराध से संबंधित किसी भी घटना की सूचना भोपाल साइबर क्राइम हेल्पलाइन नंबर 9479990636 या राष्ट्रीय हेल्पलाइन नंबर 1930 पर दें। छात्रों और अभिभावकों को ऐसे फर्जी ग्रुप से सावधान रहने की सलाह दी गई है।
