मोटरसाइकिल चोर को बहरी पुलिस नें किया गिरफ्तार 

 

नवभारत न्यूज

बहरी 2 मार्च।बहरी पुलिस नें मोटरसाइकिल चोर को गिरफ्तार कर न्यायालय के समक्ष पेश किया।पुलिस अधीक्षक सीधी डॉ. रविंद्र वर्मा के निर्देशन तथा थाना प्रभारी बहरी निरीक्षक राकेश बैस के नेतृत्व में बहरी पुलिस नें मोटरसाइकिल चोरी करने वाले आरोपी से मोटरसाइकिल जप्त करते हुए आरोपी को न्यायालय के समक्ष पेश किया गया । बहरी पुलिस के अनुसार फरियादी रामकृष्ण सोधिया पिता मनफेर सोधिया उम्र 34 साल निवासी भाठा जिदहा टोला थाना कोतवाली सीधी ने उपस्थित थाना आकर जुवानी रिपोर्ट दर्ज कराया था कि दिनांक 14 जनवरी 25 को मेरी मोटर साइकल को कोई अज्ञात बदमाश द्वारा चोरी कर ले गया था। फरियादी के रिपोर्ट पर अपराध कायम कर विवेचना में लिया गया ।

विवेचना दौरान मुखबिर सूचना पर लगातार तलाश पतारसी के परिणाम स्वरूप पुलिस द्वारा दिनांक 01 मार्च 2025 को ग्राम अमहाडीह गोपद पुल के पास से आरोपी आसिकलाल सौंधिया पिता शिवनाथ सौंधिया उम्र 23 वर्ष निवासी भाठा थाना कोतवाली से एक मोटर सायकल बरामद कर थाना लाया गया एवं आरोपी को माननीय न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत किया गया।उक्त कार्रवाई में थाना प्रभारी निरीक्षक राकेश बैस, सउनि अवनीश चौधरी, सउनि जयनारायण श्रीवास्तव, सउनि सोहागवती सिंह, आरक्षक कमलेश प्रजापति, भगवान सिंह गुर्जर का महत्वपूर्ण योगदान रहा।

Next Post

चुरहट पुलिस ने जप्त किया अवैध महुआ लहान शराब 

Sun Mar 2 , 2025
Share on Facebook Tweet it Share on Reddit Pin it Share it Email नवभारत न्यूज चुरहट 2 मार्च। जिले के चुरहट थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम कोष्टा से चुरहट थाना पुलिस ने अवैध महुआ शराब बनाने के स्थान पर छापा मार कार्रवाई की। जहां तीन स्थानों से पुलिस को भारी मात्रा […]

You May Like

मनोरंजन