सोना-चांदी में गिरावट

इंदौर, 01 मार्च (वार्ता) स्थानीय सर्राफा बाजार में सोना तथा चांदी में कमी हुई। आज सोना 200 रुपये कम होकर बिका। चांदी 1900 रुपये सस्ती बिकी। सिक्का स्थिर रहा।

विदेशी बाजार में सोना 2858 डालर व चांदी 3109 सेन्ट रुपये प्रति औंस बिकी। उल्लेखनीय है कि सोना- चांदी के भाव में देर रात तक फेरबदल होता रहता है।

सोना 87200 रुपये प्रति 10 ग्राम।
चांदी 95200 रुपये प्रति किलोग्राम।
चांदी सिक्का 1100 रुपये प्रति नग।

Next Post

पेट्रोल और डीजल की कीमतें अपरिवर्तित

Sat Mar 1 , 2025
नई दिल्ली 01 मार्च (वार्ता) अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर कच्चे तेल की कीमतों में उतार चढ़ाव के बीच घरेलू स्तर पर पेट्रोल और डीजल के दाम आज अपरिवर्तित रहे, जिससे दिल्ली में पेट्रोल 94.72 रुपये प्रति लीटर तथा डीजल 87.62 रुपये प्रति लीटर पर पड़े रहे। तेल विपणन करने वाली प्रमुख […]

You May Like