लूट करने वाले दो आरोपी गिरफ्तार 

छिदवाड़ा।थाना देहात पुलिस ने लूट की वारदात का खुलासा करते हुए दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार प्रार्थिया मानकुंवर (63 वर्ष), निवासी सिद्धीविनायक कॉलोनी, ने थाना देहात में शिकायत दर्ज कराई कि 25 फरवरी को दोपहर लगभग 3:15 से 3:30 बजे के बीच जब वह अपने पति कोमल बाथरी और पोते ओम बाथरी के साथ बाजार से घर लौट रही थीं, तब शिव शक्ति किराना स्टोर के पास दो अज्ञात व्यक्तियों ने लाल रंग की मोटरसाइकिल पर आकर उनके गले से सोने का मंगलसूत्र झपट लिया। प्रार्थिया ने बताया कि एक आरोपी ने सफेद जैकेट और दूसरे ने काली जैकेट पहन रखी थी। इस रिपोर्ट पर थाना देहात पुलिस ने अपराध क्रमांक 113/25 धारा 304(2), 3(5) BNS के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू की।जांच के दौरान पुलिस ने घटनास्थल के आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाली और दो संदिग्धों की पहचान की। स्थानीय मुखबिरों और अन्य लोगों से पूछताछ के बाद आरोपियों की पहचान चंदू उर्फ चंदन (19 वर्ष) और प्रवीण उर्फ आसू (26 वर्ष), निवासी वार्ड नंबर 20, मंगलीबाजार, चांदामेटा के रूप में हुई। इसके बाद पुलिस टीम ने चांदामेटा में दबिश देकर दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया। उनके कब्जे से लूटा गया सोने का मंगलसूत्र (आधा भाग) और घटना में प्रयुक्त लाल रंग की पल्सर मोटरसाइकिल बरामद की गई। पूछताछ में आरोपियों ने अपना अपराध स्वीकार कर लिया, जिसके बाद उन्हें न्यायालय में पेश किया गया।

Next Post

मिर्ची बाबा ने राजनीति से संन्यास लिया

Sat Mar 1 , 2025
Share on Facebook Tweet it Share on Reddit Pin it Share it Email ग्वालियर। मिर्ची बाबा के नाम से विख्यात महामंडलेश्वर वैराग्यानंद गिरी ने राजनीति से संन्यास लेने की घोषणा कर दी है। उन्होंने कहा कि वे अब कभी राजनीति में नहीं आएंगे। उन्होंने कहा कि कांग्रेस के लिए उन्होंने […]

You May Like