बेंगलुरु 28 फरवरी (वार्ता) जेस जॉनासन और मिन्नू मनी (तीन-तीन विकेट) की शानदार गेंदबाजी के दम पर दिल्ली कैपिटल्स ने शुक्रवार को वूमेंस प्रीमियर लीग (डब्ल्यूपीएल) के 13वें मुकाबले में मुंबई इंडियंस को 123 के स्कोर पर रोक दिया।
आज यहां दिल्ली कैपिटल्स की कप्तान मेग लैनिंग ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। बल्लेबाजी करने उतरी मुम्बई के लिए यास्तिका भाटिया और हेली मैथ्यूज की सलामी जोड़ी ने पहले विकेट के लिय 37 रन जोड़े। छठें ओवर में शिखा पांडे ने यास्तिका भाटिया (11) को आउट कर मुम्बई को पहला झटका दिया। इसके बाद सातवें ओवर में ऐनाबेल सदरलैंड ने हेली मैथ्यूज (22) को आउट कर पवेलियन भेज दिया। कप्तान हरमनप्रीत कौर ने 16 गेदों में (22) रन बनाये। दिल्ली के गेंदबाजी आक्रमण के आगे मुम्बई का कोई भी बल्लेबाज अधिक देर तक पिच पर नहीं टिक सका। नेट सायबर ब्रंट (18) रन बनाकर आउट हुई। एमेलिया कर (17) और संजीव सजना (पांच), जी कमालिनी (एक) और संस्कृति गुप्ता (तीन) रन बनाकर आउट हुई। अमनजोत कौर ने 10 गेदों में (नाबाद 17)रनों की पारी खेली। मुंबई इंडियंस ने निर्धारित 20 ओवरों में नौ विकेट पर 123 रन बनाये।
दिल्ली कैपिटल्स की ओर से जेस जॉनासन और मिन्नू मनी ने तीन-तीन विकेट लिये। ऐनाबेल सदरलैंड और शिखा पांडे ने एक-एक बल्लेबाज को आउट किया।