ग्वालियर-इटावा हाईवे पर कैंटर ने बाइक को टक्कर मारी, युवक की मौत

भिंड:ग्वालियर-इटावा हाईवे पर गिजुर्रा गांव के पास सड़क हादसे में बाइक सवार की मौत हो गई, जबकि दूसरा गंभीर रूप से घायल हो गया। हादसा उस वक्त हुआ जब ये दोनों युवक एक कार्यक्रम में खाना खाकर लौट रहे थे तभी आयशर कैंटर ने बाइक को टक्कर मार दी।

घटना के समय वहां से गुजर रहे भिंड के कलेक्टर संजीव श्रीवास्तव ने घायलों को देखकर तुरंत मदद की। उन्होंने अपने वाहन से घायलों को अस्पताल पहुंचाने की कोशिश की और रास्ते में एम्बुलेंस बुलवाकर उन्हें जिला अस्पताल भिजवाया। मृतक का नाम अरमान पुत्र स्व. आशीष खान, निवासी धर्मगढ़, मुरैना बताया गया है जबकि मनीष पुत्र आजाद खान, निवासी बरोही घायल हुआ है।

Next Post

निलंबित निगम अधिकारी राजेश परमार के ठिकानों पर EOW का छापा

Fri Feb 28 , 2025
इंदौर: झोन 16 के पूर्व एआरओ (सहायक राजस्व अधिकारी) राजेश परमार के बिजलपुर स्थित ठिकानों पर आर्थिक अपराध अन्वेषण ब्यूरो (EOW) ने छापा मारा है। राजेश परमार को हाल ही में नगर निगम आयुक्त शिवम वर्मा द्वारा विभिन्न शिकायतों के आधार पर निलंबित किया गया था। सूत्रों के अनुसार, परमार […]

You May Like