भिंड:ग्वालियर-इटावा हाईवे पर गिजुर्रा गांव के पास सड़क हादसे में बाइक सवार की मौत हो गई, जबकि दूसरा गंभीर रूप से घायल हो गया। हादसा उस वक्त हुआ जब ये दोनों युवक एक कार्यक्रम में खाना खाकर लौट रहे थे तभी आयशर कैंटर ने बाइक को टक्कर मार दी।
घटना के समय वहां से गुजर रहे भिंड के कलेक्टर संजीव श्रीवास्तव ने घायलों को देखकर तुरंत मदद की। उन्होंने अपने वाहन से घायलों को अस्पताल पहुंचाने की कोशिश की और रास्ते में एम्बुलेंस बुलवाकर उन्हें जिला अस्पताल भिजवाया। मृतक का नाम अरमान पुत्र स्व. आशीष खान, निवासी धर्मगढ़, मुरैना बताया गया है जबकि मनीष पुत्र आजाद खान, निवासी बरोही घायल हुआ है।
