12वीं के पहले पेपर में 247 विद्यार्थी रहे अनुपस्थित 

कोई भी नकल प्रकरण नहीं बना

 

जबलपुर। जबलपुर जिला मे माध्यमिक शिक्षा मंडल के द्वारा आयोजित कक्षा बारहवीं की बोर्ड परीक्षा की शुरुआत मंगललवार को हिंदी विषय के पेपर के साथ हुई। जिला शिक्षा अधिकारी श्री घनश्याम सोनी ने इस संबंध में बताया कि जिले के सभी परीक्षा केन्द्रों मे शांतिपूर्वक परीक्षा आयोजित हुई, जिले मे कहीं भी कोई नकल प्रकरण नहीं बना है। प्रश्नपत्र में शहर के 211 परीक्षार्थी एवं ग्रामीण क्षेत्र के 36 परीक्षार्थी यानि शहर एवं ग्रामीण को मिलाकर कुल 247 परीक्षार्थी अनुपस्थित रहे। सभी परीक्षा केन्द्रो में कलेक्टर प्रतिनिधि की उपस्थिति में ऑनलाइन एप के माध्यम से निगरानी रखते हुए पेपर हुआ। पुलिस थाने एवं परीक्षा केंद्रों में कलेक्टर प्रतिनिधि एवं केन्द्राध्यक्ष के आपसी समन्वय से सभी कार्य आसानी से सम्पादित किए गए। विदित हो कि जिले में कक्षा 12वीं की परीक्षा देने 19 हजार 295 विद्यार्थी शामिल हुए हैं।

जिपं सी ई ओ, जिला शिक्षा अधिकारी भी करते रहे निरीक्षण

परीक्षा के दौरान जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी अभिषेक गहलोत के द्वारा ग्रामीण क्षेत्रो के परीक्षा केंद्र बेलखाडू एवं कन्या कटंगी का निरीक्षण किया गया, दोनों केंद्रों मे परीक्षा शांतिपूर्वक ढंग से चलती हुई पायी गयी। यहां पर भी किसी भी केंद्र पर न$कल प्रकरण नहीं बना। जिला शिक्षा अधिकारी घनश्याम सोनी के नेतृत्व में गठित दल के द्वारा शास मॉडल स्कूल, समदड़िया पब्लिक स्कूल ग्रीन सिटी, पीएम शास उमावि बेलखाडू, सीएम राइज विद्यालय कन्या कटंगी, शा. बालक उमावि कटंगी, पीएम श्री शास उमावि नुनसर का निरिक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान सभी जगह व्यबस्थित परीक्षा संचालित पायी गयी। कोई नकल प्रकरण नहीं पाया गया। वहीं कलेक्टर दीपक सक्सेना द्वारा गठित उड़न दस्ता दल में एसडीएम अधारताल पंकज मिश्रा के दल के द्वारा सीएम राइज विद्यालय अधारताल एवं स्प्रिंग डे विद्यालय का निरीक्षण किया गया। एसडीएम रांझी रघुवीर सिंह मरावी के द्वारा जवाहर नगर विद्यालय, एम डी बंगाली एवं शा मॉडल स्कूल का निरिक्षण किया गया। एसडीएम कुण्डम के द्वारा उत्कृष्ट विद्यालय कुण्डम, शा कन्या विद्यालय कुण्डम का निरीक्षण किया गया। एसडीएम पाटन मानवेन्द्र सिंह के द्वारा सीएम राइज विद्यालय पाटन, ओंकार नामदेव विद्यालय पाटन एवं शा कन्या शाला पाटन का निरीक्षण किया गया। जिला शिक्षा अधिकारी जबलपुर के द्वितीय दल द्वारा शासकीय कन्या शाला ब्यौहारबाग, शा उमावि पिपरिया उमरिया, शा उमावि पड़रिया, शा बालक कुण्डम, शा कन्या कुण्डम का निरीक्षण किया गया। इसके अलावा विकासखंड स्तर पर सहायक संचालक शिक्षा बीईओ के द्वारा भी सभी ब्लॉक मे सघनता से परीक्षा केंद्रों का निरीक्षण किया गया। सभी निरीक्षण के दौरान किसी भी केंद्र मे कोई भी अनियमितता नहीं पायी गयी एवं कोई भी नकल प्रकरण नहीं बना।

Next Post

समिट के कारण नहीं रखा जा सका मंत्रीमंडल के समक्ष प्रस्ताव

Tue Feb 25 , 2025
Share on Facebook Tweet it Share on Reddit Pin it Share it Email मुख्य सचिव को मिली व्यक्तिगत उपस्थिति से राहत जबलपुर। न्यायिक कर्मचारियों को उच्च वेतनमान का लाभ दिये जाने का मामला ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट के कारण राज्य मंत्रिमंडल की बैठक के समक्ष नहीं रखा गया है। सरकार की […]

You May Like