
जबलपुर। खितौला थाना अंतर्गत पहरेवा हाइवे में सोमवार सुबह श्रद्धालुओं को लेकर प्रयागराज महाकुंभ से लौट रही फोरव्हीलर
के चालक को नींद की झपकी आने से तवेरा अनियंत्रित होकर पलट गई थी। हादसे में 6 श्रद्धालुओं की घटना स्थल पर ही दर्दनाक मौत हो गई जबकि दो घायल हो गए थे। इलाज के दौरान घायल ड्राइवर ने भी मेडिकल कॉलेज में दम तोड दिया है। पीएम के बाद मंगलवार दोपहर मुस्तफा के शव को भी रवाना कर दिया गया है।
