मां के ऑखो के सामने से बेटी को उठा ले गया तेंदूआ

सरई थाना क्षेत्र के बेलगांव के जंगल की घटना, बालिका ने तोड़ी दम

सिंगरौली : मां के साथ जंगल में लकड़ी लेने गई नौ वर्षीय मासूम बच्ची को तेंदुआ उठा ले गया। नुकीले दांतों में बच्ची के गर्दन को दबाए हुए कुछ दूर ले गया। जिससे बच्ची की मौत हो गई। इधर मां व उसके साथ एक अन्य महिला हल्ला गुहार करती रही लेकिन तक में बच्ची ने दम तोड़ दिया था।जिले के पश्चिम सरई वन परिक्षेत्र के बेलगांव गांव में सोमवार को दिल दहलाने वाली घटना घटी। जब लकड़ी लेने जंगल गई एक 9 वर्षीय बालिका पर तेंदुए ने हमला कर दिया। इस हमले में गंभीर रूप से घायल हुई बच्ची ने उपचार मिलने के पहले ही दम तोड़ दिया। बेलगांव निवासी ज्वाला प्रसाद जायसवाल की पत्नी आरती जायसवाल अपनी 9 वर्षीय बेटी रोशनी जायसवाल के साथ कनवार और लाघिंया के जंगल में लकड़ी लेने गई थी। शाम करीब 4 बजे जब आरती लकड़ी काट रही थी।

तभी पास में बैठी रोशनी पर अचानक तेंदुआ उठा ले गया। इसके बाद बच्ची पर हमला कर दिया। इस हमले से बालिका गंभीर रूप से घायल हो गई और तेंदुआ उसे घसीटकर जंगल की ओर ले गया। महिलाओं के चिल्लाने पर तेंदुआ बच्ची को छोड़कर भाग गया। घटना से घबराई मां निकटवर्ती घर में भागते हुए पहुंची और वहां के लोगों को सूचना दी। ग्रामीण तत्काल बाइक लेकर मौके पर पहुंचे और घायल बच्ची को घर ले जाने लगे। रास्ते में ही उसकी मौत हो गई। इस हृदयविदारक घटना के बाद से क्षेत्र में भय और दहशत का माहौल है। ग्रामीणों ने वन विभाग से इस तेंदुए को पकड़ने की मांग की है। ताकि आगे ऐसी कोई घटना की पुनरावृत्ति न हो।

स्थानीय रहवासियों में दहशत का माहौल
तेंदुए के हमला से बच्ची की मौत के बाद स्थानीय रहवासी दहशत के साये में है। बताया गया है कि उन्हें इस बात का खौफ है कि तेंदुआ कहीं रात में रिहायसी इलाकों मेें पहुंचकर जनहानि न पहुंचा दे। हालांकि इस बात को ग्रामीणों ने स्थानीय वन विभाग की टीम को अवगत कराया है। वन विभाग की ओर से ग्रामीणों को आश्वस्त किया गया है कि तेंदुए की निगरानी की जा रही है।

Next Post

तीन माह से फरार आरोपी गिरफ्तार

Tue Feb 25 , 2025
Share on Facebook Tweet it Share on Reddit Pin it Share it Email जबलपुर: अधारताल पुलिस ने गोलीकांड के आरोपी को शोभापुर से धरदबोचा। पकड़ा गया आरोपी तीन माह से फरार चल रहा था। टीआई राजकुमार खटीक ने बताया कि जवाहरनगर  निवासी सूरज जोशी की हत्या करने के इरादे से […]

You May Like

मनोरंजन