निगम सीवर लाइन योजना का भूमिपूजन किया मुख्यमंत्री ने

इंदौर: नगर निगम की अमृत योजना 2.0 के तहत 34 किलोमीटर लंबी सीवरेज लाइन कार्य का मुख्यमंत्री ने भूमिपूजन किया. यह सिवरेज लाइन सुदामा नगर के डी और ई सेक्टर में डाली जाएगी. इसके बाद क्षेत्रीय रहवासियों को ड्रेनेज चौक होने की समस्या से राहत मिलेगी.मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने आज शाम ब्लू लोटस गार्डन में नगर निगम के भूमिपूजन समारोह और सामाजिक समरसता सम्मेलन में भाग लिया.

उन्होंने विधानसभा क्षेत्र क्रमांक 4 में अमृत 2.0 योजना के तहत सुदामा नगर सेक्टर-डी और ई में 30 करोड़ रुपए की लागत से 34.235 किलोमीटर लंबी सीवर लाइन बिछाने के कार्य का भूमिपूजन किया, इस परियोजना से क्षेत्र के नागरिकों को ड्रेनेज चोकिंग की समस्या से स्थायी राहत मिलेगी और जल-मल निकासी व्यवस्था में बड़ा सुधार होगा. भूमिपूजन के बाद मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने कहा कि इंदौर नगर निगम की उक्त योजना जन सुविधाओं देने की दिशा में एक बड़ा कदम है.

उन्होंने कहा कि दिवाली के शुभ अवसर पर जनकल्याण कार्यों की शुरुआत करना मंगलकारी माना जाता है. सरकार का संकल्प है कि विकास की हर योजना जनता के द्वार तक पहुंचे. भूमिपूजन कार्यक्रम में मंत्री तुलसीराम सिलावट, महापौर पुष्यमित्र भार्गव, विधायक मालिनी गौड़, मनोज पटेल, पूर्व महापौर कृष्ण मुरारी मोघे, निशांत खरे, सावन सोनकर, सुमित मिश्रा, संभागायुक्त डॉ. सुदाम खाड़े, पुलिस कमिश्नर संतोष कुमार सिंह, कलेक्टर शिवम वर्मा, निगम आयुक्त दिलीप कुमार यादव, सामाजिक संगठन के प्रतिनिधि और बड़ी संख्या में नागरिक उपस्थित थे. डॉ.यादव ने आगे कहा कि सरकार सभी वर्गों और समाजों को साथ लेकर समान अवसर और विकास के पथ पर आगे बढ़ना चाहती है. उन्होंने कहा कि हमारा उद्देश्य अंतिम व्यक्ति तक सुख और सुविधा पहुंचाना है. राज्य सरकार ने आदिवासी समाज और वंचित वर्गों के सशक्तिकरण के लिए ऐतिहासिक कदम उठाए हैं.

हर समाज के महापुरुषों को सम्मान दे रहे
सीएम ने बताया कि पहली बार रानी दुर्गावती के नाम पर जबलपुर में कैबिनेट आयोजित की गई. खरगोन में टंत्या मामा के नाम पर विश्वविद्यालय की स्थापना की गई है. यह हमारी प्रतिबद्धता है कि हम हर समाज के महापुरुषों के योगदान को सम्मान दे रहे हैं. किसानों को उनकी उपज का उचित मूल्य दिलाने के लिए सरकार ने 2 हजार 600 रुपये प्रति मि्ंटल गेहूं खरीदा, जो किसान सम्मान का प्रमाण है. उन्होंने कहा कि इंदौर और भोपाल एरिया में एक आधुनिक मेट्रोपॉलिटन सर्किट का निर्माण किया जा रहा है, जिससे मालवा क्षेत्र देश के प्रमुख विकास केंद्रों में शामिल होगा.

Next Post

इंदौर जो भी करता है वह अनूठा और सबसे अलग होता हैः सीएम

Tue Oct 28 , 2025
इंदौर: इंदौर जो भी करता है वह अनूठा और अलग होता है. इंदौर के साथ-साथ उज्जैन,धार, देवास, शाजापुर और भोपाल का भी अब तेजी से विकास हो रहा है और आने वाले दिनों में भोपाल भी आष्टा तक आ जायेगा. इस तरह से एक नया मेट्रोपोलिटिन बनेगा, जिससे विकास को […]

You May Like