श्रीधरन श्रीराम होंगे सीएसके सहायक गेंदबाजी कोच

चेन्नई (वार्ता) चेन्नई सुपर किंग्स (सीएसके) ने इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) 2025 से पहले भारत के पूर्व ऑलराउंडर एस श्रीराम को टीम का सहायक गेंदबाजी कोच नियुक्त किया है।

श्रीधरन श्रीराम, स्टीफन फ्लेमिंग (मुख्य कोच), माइक हसी (बल्लेबाजी कोच) और एरिक सिमंस (गेंदबाजी सलाहकार) की अगुवाई वाली कोचिंग दल में शामिल होंगे।

विभिन्न स्तरों पर कोचिंग का अनुभव वाले श्रीधरन श्रीराम सीएसके में ड्वेन ब्रावो की जगह लेंगे। ड्वेन ब्रावो मेंटर के रूप में पिछले चैंपियन कोलकाता नाइट राइडर्स रूप में शामिल हुए हैं। वह 2016 से 2022 तक ऑस्ट्रेलिया के सहायक कोच थे। अगस्त 2022 में श्रीराम को एशिया कप और टी-20 विश्वकप से पहले बंगलादेश का टी-20 सलाहकार भी नियुक्त किया गया था। सितंबर 2023 में वह आईपीएल 2024 के लिए सहायक कोच के रूप में लखनऊ सुपर जायंट्स (एलएसजी में शामिल हुए थे। उन्होंने दिल्ली डेयरडेविल्स (अब दिल्ली कैपिटल्स) में सहायक कोच के रूप में भी काम किया है।

Next Post

मानवाधिकारों के वैश्विक संवर्धन और संरक्षण में भारत की सक्रिय भूमिका : जयशंकर

Tue Feb 25 , 2025
Share on Facebook Tweet it Share on Reddit Pin it Share it Email नयी दिल्ली (वार्ता) विदेश मंत्री एस जयशंकर ने सोमवार को कहा कि भारत ने क्षमता निर्माण और मानव संसाधनों को मजबूत करके मानवाधिकारों के वैश्विक संवर्धन और संरक्षण में सक्रिय भूमिका निभाई है। डॉ जयशंकर ने जिनेवा […]

You May Like

मनोरंजन