
शाजापुर, 23 फरवरी. एक महिला के साथ होटल में रेप का मामला सामने आया है. कोतवाली पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर तलाश शुरू कर दी है. पीडि़ता बेरछा में टिफिन सेंटर चलाती है और शराब दुकान पर टिफिन सप्लाई करती है. आरोपी ग्राम जलवा का रहने वाला है. वह भी उसी शराब दुकान पर काम करता है. कोतवाली थाना प्रभारी संतोष सिंह वाघेला ने बताया कि 22 फरवरी को आरोपी ने महिला को फोन कर नई नौकरी का लालच दिया. उसने कहा कि रोटी बनाने का अच्छा पैसा मिलेगा. इसके लिए शाजापुर के होटल कान्हा पैलेस पर बुलाया. महिला ने तुरंत अपने पति को फोन कर घटना की जानकारी दी. पति के साथ थाने पहुंचकर महिला ने आरोपी के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई. पुलिस मामले की जांच कर रही है.
