ग्वालियर। गिरगांव में पटेल परिवार द्वारा आयोजित सात दिवसीय संगीतमय श्रीमद्भागवत कथा 24 फरवरी सोमवार से 2 मार्च रविवार तक लोढी माता मंदिर गिरगांव पर होगी। आयोजन समिति द्वारा कथा की तैयारी को लेकर भव्य पंडाल एवं बैठक व्यवस्था की गई है। कथा के परिक्षित एंव आयोजक धर्मवीर सिंह गुर्जर ने बताया कि कथा श्री गणेश पूजन के साथ मंगल कलश यात्रा से प्रारंभ होगी, कलश यात्रा प्रातः 10 बजे महादेव मंदिर से प्रारंभ होकर गाजे बाजे के साथ क्षेत्र में भ्रमण कर कथा स्थल लोढ़ी माता मंदिर पहुंचेगी।
कथा प्रतिदिन 12 बजे से प्रारंभ होगी। कथावाचक राष्ट्रीय प्रवक्ता पंडित दिनेश शास्त्री के मुखारविंद से कथा श्रवण कराई जायेगी। पूर्णाहुति एवं भंडारा 3 मार्च सोमवार को होगा।