केंद्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री अमित शाह के प्रस्तावित चित्रकूट आगमन की तैयारियों का जायजा लेने दीनदयाल परिसर पहुंचा सतना, रीवा और चित्रकूट का प्रशासनिक अमला
केन्द्र एवं राज्य सरकार के कई मंत्रियों सहित कई विश्वविद्यालयों के कुलपति और सामाजिक संस्थाओं की रहेगी भागीदारी
सतना/ भारत रत्न नानाजी देशमुख के निर्वाण के 15 वर्ष पूर्ण होने पर उनकी 15 वीं पुण्यतिथि पर 25, 26, 27 फरवरी को दीनदयाल परिसर के लोहिया एवं विवेकानंद सभागार के चार अलग-अलग सभागार में राष्ट्रीय स्तर की संगोष्ठी आयोजित होगी।
पुण्यतिथि के अवसर पर 27 फरवरी को केंद्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री अमित शाह के प्रस्तावित चित्रकूट आगमन की तैयारियों का जायजा लेने रविवार को चित्रकूट और सतना, रीवा का प्रशासनिक अमला दीनदयाल शोध संस्थान के दीनदयाल परिसर पहुंचा। जहाँ उन्होंने कार्यक्रम स्थल विवेकानन्द सभागार और लोहिया भवन का अवलोकन कर व्यवस्था की दृष्टि से बैठक करके संबंधित अधिकारियों को दिशा निर्देश दिए। जिसमें कमिश्नर रीवा बीएस जामोद, आई जी रीवा साकेत पांडेय, कलेक्टर सतना डॉ सतीश कुमार एस और पुलिस अधीक्षक सतना आशुतोष गुप्ता, चित्रकूट डीएम शिवशरणप्पा जीएन, चित्रकूट एसपी अरुण प्रताप सिंह और डीआरआई के राष्ट्रीय संगठन सचिव अभय महाजन मौजूद रहे।
इस अवसर पर भाजपा सतना के जिलाध्यक्ष भगवती पांडेय, डीआरआई के उप महाप्रबंधक डॉ अनिल जायसवाल सहित एसडीएम, तहसीलदार और अन्य कई विभागों के अधिकारी भी उपस्थित रहे।
नानाजी की पुण्यतिथि कार्यक्रमों के अन्तर्गत राष्ट्रीय संगोष्ठी जिसमें आधुनिक विज्ञान एवं स्थानीय स्वदेशी ज्ञान का एकीकरण- जनजातीय समुदायों के सतत विकास का मार्ग, बुन्देलखण्ड एवं बघेलखण्ड क्षेत्र में रसायन मुक्त प्राकृतिक खेती की संभावनाएं, ग्रामों के स्वावलंबन में किसान उत्पादक संगठन की भूमिका, महिला सशक्तिकरण एवं स्वावलम्बन हेतु ग्रामीण स्तर पर स्वरोजगार के अवसर, औषधीय पौधों एवं सुरक्षित पेयजल की उत्तम स्वास्थ्य में भूमिका विषय पर देशभर के विद्युत जनों का मार्गदर्शन प्राप्त होगा।
इसके अलावा बिरसामुण्डा सार्धशती जयंती, वीरांगना दुर्गावती पंचशती जयंती एवं पुण्यश्लोक अहिल्याबाई होल्कर त्रिशताब्दी जयंती वर्ष अवसर पर अनुसूचित जनजाति वर्ग सम्मान समारोह का आयोजन होगा, जिसमें समाजोपयोगी नवाचर एवं उत्कृष्ट कार्य के क्षेत्र में जनजातीय क्षेत्र के लोगों को अतिथियों द्वारा सम्मानित किया जाऐगा।
इस दौरान प्रख्यात मानस मर्मज्ञ पूज्य संत मोरारी बापू के मुख्य आतिथ्य में 27 फरवरी को रामदर्शन पुनरुद्धार एवं पं. दीनदयाल उपाध्याय प्रतिमा अनावरण कार्यक्रम सम्पन्न होगा।
दीनदयाल शोध संस्थान के संगठन सचिव श्री अभय महाजन ने कहा कि नानाजी का जीवन और उनके कार्य हमेशा सबके लिए रहे हैं इसलिए उनकी 15 वीं पुण्यतिथि पर देश भर के कई विश्वविद्यालयों और सामाजिक संस्थाओं की भागीदारी रहेगी। इसके अलावा देशभर से प्रमुख विषय विशेषज्ञों को भी आमंत्रित किया गया है।