मनमाने जिला बदर पर 25 हजार का जुर्माना

एक भी अपराध में सजा न मिलने के बावजूद आदेश जारी करने की गलती का प्रकरण
जबलपुर:हाईकोर्ट जस्टिस विवेक अग्रवाल की एकलपीठ ने एक भी अपराध में सजा न मिलने के बावजूद जिला बदर का आदेश जारी किये जाने के रवैये पर आश्चर्य जताया। इसी के साथ न केवल कलेक्टर छिंदवाड़ा द्वारा जारी अनुचित जिला बदर आदेश को निरस्त कर दिया बल्कि सरकार पर 25 हजार का जुर्माना भी लगा दिया। यह राशि याचिकाकर्ता के बैंक खाते में जमा कराने के निर्देश दिये गये हैं।

याचिकाकर्ता छिंदवाड़ा निवासी भूरा कौरव की ओर से कहा गया कि कलेक्टर ने 30 अक्टूबर 2024 को याचिकाकर्ता के विरुद्ध जिला बदर का आदेश पारित किया था। पुलिस ने अपनी रिपोर्ट में कहा था कि याचिकाकर्ता के विरुद्ध 14 आपराधिक प्रकरण पंजीबद्ध हैं। वास्तव में ये सभी मामले काफी पुराने हैं। कुछ मामलों में वह दोषमुक्त भी हो चुका है और कुछ जुआं आदि से संबंधित हैं। दिलचस्प बात तो यह है कि जिला बदर का आदेश जारी करने के पहले एक भी गवाह के बयान दर्ज नहीं किये गये। सुनवाई के बाद हाईकोर्ट ने कलेक्टर का आदेश मनमाना पाकर निरस्त कर दिया।

Next Post

एनएच 135 सी में 70 दिनों बाद भूमियों के क्रय-विक्रय पर कलेक्टर ने लगाया था रोक

Sun Feb 9 , 2025
Share on Facebook Tweet it Share on Reddit Pin it Share it Email 70 दिनों में बन गये थे ढाई हजार से अधिक मकान, जिले एवं खण्ड स्तर के जिम्मेदार अधिकारियों ने भवन निर्माण पर नही दिखाया था सख्ती सिंगरौली :प्रयागराज-बाया चितरंगी, सिंगरौली प्रस्तावित एनएच 135 सी के एलाइंमेंट को […]

You May Like

मनोरंजन