मल्टी की पार्किंग में आग से मची भगदड़

सात परिवारों को सुरक्षित निकाला
इंदौर:परदेशीपुरा चौराहा स्थित राखोड़ी धर्मशाला के सामने बनी तीन मंजिला मल्टी में मंगलवार रात अचानक आग लगने से हड़कंप मच गया. घटना में पार्किंग में खड़े कई वाहन जल गए, और धुआं पूरे मल्टी में फैलने के कारण अफरा-तफरी का माहौल बन गया.फायर ब्रिगेड से मिली सूचना के आधार पर आग लगने की घटना परदेशीपुरा चौराहे की है. आग की सूचना मिलते ही फायर ब्रिगेड की टीम ने मौके पर पहुंचकर करीब सात परिवारों को सुरक्षित बाहर निकाला गया. बचाव कार्य सीढ़ियों और अन्य सुरक्षा उपायों की मदद से अंजाम दिया गया. यह तीन मंजिला इमारत सुरेंद्र पिता उमाशंकर जायसवाल की गई है. इस इमारत में 16 परिवार किराए पर रहने की बात बताई गई है.

पार्किंग में लगी आग से धुआं इतनी तेजी से फैला कि मल्टी के तीनों मंजिलों पर रहने वाले लोगों को सांस लेने में परेशानी होने लगी. इस दौरान कुछ लोगों ने आस-पास की सीढ़ियों और पास की अन्य इमारतों से बाहर निकलने का प्रयास किया. फायर ब्रिगेड की टीम ने जोखिम उठाकर धुएं में फंसे ज्योति, राधा, रीना राजकुमार राय, अशोक राय, बाबूलाल राय, महक राम राय, भारत भंवरी पुरुषोत्तम, उमाशंकर उपाध्याय और नीतू उपाध्याय सहित अन्य लोगों को सुरक्षित बाहर निकाला. जबकि आग के कारण पार्किंग में खड़े वाहन जल गए, आग लगने के कारणों की जांच जारी है.

Next Post

यातायात नियम तोड़ने वाले छात्रों को मिली अनोखी सजा

Thu Jan 23 , 2025
Share on Facebook Tweet it Share on Reddit Pin it Share it Email रील बनाने के लिए थार कार से गिरे थे बने जागरूकता अभियान के हिस्सेदार इंदौर:शहर में एक अनोखा मामला सामने आया, जहां तीन 12वीं कक्षा के छात्रों को यातायात नियमों का उल्लंघन करना महंगा पड़ गया. यह […]

You May Like