खंडवा अलीराजपुर नई रेल मार्ग को लेकर छैगांव माखन में बैठक

 

नवभारत न्यूज

खंडवा। पूर्व और पश्चिम निमाड़ में रेल लाइन लाने को लेकर ताप्ती नर्मदा रेल लाइन समिति द्वारा लगातार किए जा रहे प्रयासों के अंतर्गत छैगांव माखन में रविवार को बैठक का आयोजन किया गया। जिसमें बड़ी संख्या में विभिन्न क्षेत्रों के ग्रामीणों और समिति सदस्यों ने भाग लिया।

समाजसेवी व समिति के सदस्य सुनील जैन ने बताया कि समिति में मौजूद वरिष्ठ सदस्यों द्वारा आजादी के पूर्व से खंडवा से गुजरात को जोडऩे को लेकर रेल लाइन की मांग की जा रही है। निमाड़ के इस क्षेत्र में पूर्व निमाड में तो रेल मार्ग मौजूद है जहां से देश के किसी भी स्थान पर जाया जा सकता है,लेकिन पश्चिम निमाड पूरी तरह से रेल सेवा से वर्षों से वंचित है यहां तक की इस आदिवासी क्षेत्र के लोगों ने रेल देखी भी नहीं है, समिति के वरिष्ठ दामोदर अग्रवाल, इंजीनियर राधेश्याम पाटीदार के साथ ही वरिष्ठों की टीम वर्षों से खंडवा अलीराजपुर रेल मार्ग को लेकर संघर्ष करती आ रही है, खरगोन,खंडवा, बड़वानी, धार, अलीराजपुर के जनप्रतिनिधि भी इस रेल मार्ग को लेकर प्रयासरत है। सभी के प्रयासों से खंडवा अलीराजपुर रेल मार्ग को सफलता मिलती नजर आ रही है।

खंडवा से अलीराजपुर के बीच व्याहा खरगोन, जुलवानिया, बड़वानी होकर अलीराजपुर तक 260 किलोमीटर पर नई रेल मार्ग बिछाने की ताप्ती नर्मदा रेल लाइन समिति और जनप्रतिनिधियों की मांग पर रेलवे बोर्ड द्वारा विगत 6 जुलाई 2024 को खंडवा अलीराजपुर रेल लाइन के सर्वे की स्वीकृति प्रदान की गई थी। इसके पश्चात 23 जनवरी 2025 को सर्वे एजेंसी एवं पश्चिम रेल बड़ौदा के अधिकारियों एवं क्षेत्र वासियों की मौजूदगी में अलीराजपुर रेलवे स्टेशन पर पूजन पाठ करके सर्वे का प्रारंभ किया गया था।

सर्वे का कार्य प्रगति पर है ताप्ती नर्मदा रेल लाइन समिति यह सर्वे जल्द से जल्द पूरा हो तथा यह सर्वे के पश्चात प्रधानमंत्री एवं रेल मंत्री इस रेल मार्ग के निर्माण की स्वीकृति शीघ्रता से प्रदान करे इसको लेकर पूर्व एवं पश्चिम निमाड़ के विभिन्न ग्रामीण क्षेत्रों में बैठक आयोजित कर यह रेल मार्ग की स्वीकृति के लिए प्रयास किए जा रहे हैं।

रेलवे सलाहकार समिति के सदस्य मनोज सोनी ने बताया कि रविवार दोपहर 12 बजे छैगांव माखन की कुशवाहा धर्मशाला में खंडवा से संरक्षक भानु भाई पटेल और छैगांव से सदस्य भरत लाड़ ने बैठक आयोजित की इसमें ताप्ती नर्मदा रेल लाइन समिति के संरक्षक दामोदर अग्रवाल ने खंडवा से अलीराजपुर तक रेल मार्ग की स्वीकृति तक विभिन्न जागरूकता एवं आंदोलन के माध्यम से मांग पूरी करवाने पर जोर दिया। श्री अग्रवाल ने कहा कि अंतिम सर्वे कार्य चल रहा है एस्टीमेट बनने के बाद हम सबको पूरी ताकत के साथ इस रेल मार्ग को बजट में स्वीकृत कर वाना है।

बैठक में चेंबर ऑफ कॉमर्स खंडवा अध्यक्ष सुनील बंसल,वरिष्ठ नेता परमजीत सिंह नारंग,संरक्षक मनोज सोनी, सुजान सिंह राठौड़ भानु भाई पटेल ने संबोधित कर इस रेल लाइन की स्वीकृति से क्षेत्र में होने वाले, व्यापारिक,शैक्षणिक विकास और रेल यात्रियों को होने वाली सुविधाओं और रेलवे को उतर प्रदेश,बिहार, के शहरों से व्हाया खंडवा खरगोन अलीराजपुर से गुजरात राज्य से जुडऩे से अन्य मार्गों की तुलना से 200 कि.मी.तक दूरी कम होने तथा रेलवे को माल परिवहन में सुविधा, कम खर्च में परिवहन होने आदि विषयों पर विस्तार से प्रकाश डाला गया।

बैठक में मौजूद समिति सदस्यों सुनील जैन,भगवान मोहे,किरण भाई पटेल,दशरथ सिंह यादव,अधिवक्ता गुप्तेश्वर सोनी, आशीष बाजपेई रामजी पटेल,पत्रकार संजय सोनी, विजय पटेल, भगवान भाई पटेल,प्रेम भाई पटेल गौतम भाई पटेल चंद्रावत चुडावत, आदि ने क्षेत्रवासियों से अपने क्षेत्र के सांसद, प्रधानमंत्री और रेल मंत्री को अधिक से पत्र और अन्य साधनों से खंडवा से अलीराजपुर रेल मार्ग की स्वीकृति के लिए मांग पहुंचाने का आव्हान किया है।

छैगांवमाखन में आयोजित बैठक में खंडवा लोकसभा क्षेत्र के सांसद ज्ञानेश्वर पाटिल खंडवा, पंधाना विधायक छाया मोरै, कंचन मुकेश तनवे अतिथि के रूप में शामिल होने वाली थी। लेकिन प्रधानमंत्री के साथ भोपाल में बैठक होने के कारण यह जनप्रतिनिधि भोपाल प्रवास होने के कारण इस बैठक में उपस्थित नहीं हो सके।

Next Post

कक्षा 5वी एवं 8वीं की वार्षिक परीक्षा 24 से, परीक्षा में शत प्रतिशत उपस्थिति के निर्देश

Sun Feb 23 , 2025
Share on Facebook Tweet it Share on Reddit Pin it Share it Email कक्षा 5वी में 19343 हिन्दी एवं 2656 अंग्रेजी माध्यम तथा कक्षा 8 वीं में 22651 हिंदी एवं 2147 अंग्रेजी माध्यम के छात्र परीक्षा में बैठेंगे नवभारत न्यूज सीधी 23 फरवरी। कक्षा पांचवी एवं आठवीं की वार्षिक परीक्षा […]

You May Like

मनोरंजन