पोस्ट ऑफिस मार्ग की पुलिया जाम, बदबू से रहवासी परेशान

ननि के वार्ड क्रमांक 41 का मामला नियमित नहीं हो रही साफ -सफाई, रहवासियों का आरोप

सिंगरौली: जिला मुख्यालय बैढ़न के बस स्टैंड के पीछे पोस्ट ऑफिस मार्ग की पुलिया कचरे में जाम होने से कचरा दुर्गधं मार रहा है। जहां वार्ड वासियों के साथ-साथ सब्जी व्यवसाय भी इस बदबू से परेशान होकर नानी के सफाई कर्मियों को कोस रहे हैं। इनका आरोप है कि नालियों की साफ -सफाई नियमित तरीके से नहीं की जा रही है। दरअसल पोस्ट ऑफिस मार्ग गनियारी की नालियां नियमित साफ -सफाई न होने के कारण कचरे से बज-बाजा रही हैं।

बस स्टैंड के ठीक पीछे की नालियां सबसे ज्यादा कचरे में शराबोर है। यहां बताया जाता है कि शराबियों ने इसे अघोषित पैकारी की तरह बनाकर शाम ढलते ही शराब पीकर डिस्पोजल गिलास एवं अन्य सामाग्री इसी नालियों में फेंक देते हैं। सड़क एवं फु टपाथ की सफाई रोजाना कर दी जाती है। लेकिन नालियों की सफाई न होने से कचरा नालियों में फंस जा रहा है। जिसके कारण कचरा बदबू मार रहा है। यहां के रहवासी बताते हैं कि यह समस्या आज से नहीं बल्कि काफी दिनों से है और इसके बारे में कई बार नगर निगम के साफ -सफाई कर्मियों को भी बताया गया।

किंतु नाली में डिस्पोजल गिलास, प्लेट वह शराब की बोतल फेंकने वालों पर सख्त कदम नही उठाते। लिहाजा शराबी भी नालियों एवं पुलिया को जाम करने में पीछे नही है। रहवासियों ने इस और मेयर, ननि अध्यक्ष, आयुक्त एवं पार्षद का ध्यान आकृष्ट कराते हुए जाम पुलिया एवं नालियों की साफ-सफाई नियमित रूप से कराए जाने की मांग की है।

Next Post

कलेक्टर ने दिव्यांग पुनर्वास केंद का किया औचक निरीक्षण

Sun Feb 23 , 2025
सिंगरौली : आज दिन शनिवार को जिला दिव्यांग पुनर्वास केंद्र में कलेक्टर एवं रेडक्रॉस सोसाइटी के अध्यक्ष चंद्रशेखर शुक्ला ने निरीक्षण किया। जानकारी के अनुसार कलेक्टर ने फिजियोथैरेपी विभाग में भ्रमण के दौरान चिकित्सक लाभ लेते हुए मरीजो से मिलकर प्रसन्नता जाहिर करते हुए वही एक दिव्यांग को कान की […]

You May Like