छात्रा की जहरखुरानी से मौत का मामला
जबलपुर: कटंगी थाना अंतर्गत ग्राम भमका निवासी एक दसवीं की छात्रा की 18 जनवरी को जहरखुरानी से संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई थी। इस मामले में डीएनए जांच के सैंपल छठी बटालियन, रांझी में संचालित क्षेत्रीय विधि विज्ञान प्रयोगशाला (रीजनल फॉरेंसिक साइंस लैब) भेजे गए। डीएनए जांच रिपोर्ट पुलिस को मिल गई हैं। मामले में अब पुलिस एफआईआर दर्ज करने की तैयारी में हैं। साथ ही यह बात भी सामने आ रही है कि मृतिका को कुछ युवक प्रताडि़त करते थे।
विदित हो कि ग्राम भमका निवासी प्राची मिश्रा 16 वर्षीय दसवीं कक्षा की छात्रा थी जिसे 18 जनवरी को जहर का सेवन कर लेने से उपचार के लिए बोरिया स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया जहां प्राथमिक उपचार के बाद उसे मेडिकल कॉलेज रेफर किया गया जहां इलाज के दौरान छात्रा जहा उसकी मौत हो गई थी। इस मामले में परिजनों का आरोप रहा कि छात्रों को धमकियां मिल रही थी कुछ लडक़े उसे परेशान कर रहे थे।
जिसके चलते वे तनाव में थी। आरोप यह भी है कि उसका अपहरण किया गया। इसके अलावा उसे जहर पिलाकर हत्या करने का भी आरोप लगा है। पुलिस ने मर्ग कायम कर मामले को जांच में लिया। साथ ही मामले में डीएनए जांच के सैंपल छठी बटालियन, रांझी में संचालित क्षेत्रीय विधि विज्ञान प्रयोगशाला (रीजनल फॉरेंसिक साइंस लैब) भेजे गए जहां से रिपोर्ट आने मेंं देरी हुई। हालांकि अब पुलिस को डीएनए रिपोर्ट मिल गई है।कटंगी थाना प्रभारी पूजा उपाध्याय का कहना है कि डीनएन रिपोर्ट मिल गई हैं तथ्यों पर जांच की जा रही हैं। मामले में एफआईआर दर्ज होगी। मृतिका को प्रताडि़त किए जाने की बात भी सामने आई हैं।
