मोटरसायकल के ट्रक से टकराने से दो लोगों की मौत

मोटरसायकल के ट्रक से टकराने से दो लोगों की मौत

उमरिया, 21 फरवरी (वार्ता) मध्यप्रदेश के उमरिया में राष्ट्रीय राजमार्ग क्रमांक 43 पर पिपरिया पेट्रोल पंप के पास आज सुबह एक मोटरसायकल के सड़क किनारे खड़े ट्रक से टकरा गई, जिससे मोटरसायकल सवार दो लोगों की मौत हो गई।

पुलिस सूत्रों ने बताया कि मोटरसायकल सवार सिंधी कालोनी निवासी कमलेश राजपूत (42) और कैंप निवासी विजय ठाकुरवानी (50) पाली की ओर से उमरिया आ रहे थे। इसी दौरान उनकी मोटरसायकल शहर के कोतवाली थाना क्षेत्र में पिपरिया पेट्रोल पंप के पास खड़े एक ट्रक से टकरा गई। सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची। हादसे में गंभीर रूप से दोनों घायलों को 108 के माध्यम से उपचार के लिए जिला अस्पताल ले जाया गया। जहाँ चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। मृतकों का पोस्टमार्टम कर शव उनके परिजनों को सौंप दिया गया है। पुलिस घटना की जांच कर रही है।

Next Post

अपने व्यस्ततम कार्यक्रम में से प्रधानमंत्री ने पार्टी कार्यकर्ताओं के लिए निकाला समय : शर्मा

Fri Feb 21 , 2025
भोपाल, 21 फरवरी (वार्ता) मध्यप्रदेश भारतीय जनता पार्टी अध्यक्ष और लोकसभा सांसद विष्णुदत्त शर्मा ने आज कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपने दो दिवसीय मध्यप्रदेश प्रवास के दौरान अपने व्यस्ततम कार्यक्रम में से पार्टी कार्यकर्ताओं के लिए समय निकाला है और पार्टी कार्यकर्ता इसके लिए बेहद उत्साहित हैं। श्री […]

You May Like