
ग्वालियर। फरार तहसीलदार पर 5 हजार का इनाम घोषित किया गया है। रेप पीड़िता का कहना है कि तहसीलदार शत्रुघन सिंह को पकड़ने वाले को 50 हजार दूंगी, चाहे घर बेचना पड़े जबकि ग्वालियर के तहसीलदार शत्रुघन सिंह का कहना है कि मेरे खिलाफ लगाए सभी आरोप झूठे हैं। ग्वालियर एसपी धर्मवीर सिंह ने कहा कि चौहान की गिरफ्तारी के प्रयास किए जा रहे हैं। हाईकोर्ट से उनकी जमानत याचिका भी खारिज हो चुकी है।
