जी-20 मंत्रिस्तरीय बैठक में भाग लेने के लिए लावरोव पहुंचे दक्षिण अफ्रीका

जोहान्सबर्ग, 20 फरवरी (वार्ता) रूस के विदेश मंत्री सर्गेई लावरोव 20-21 फरवरी को होने वाली जी-20 के विदेश मंत्रियों की बैठक में भाग लेने के लिए दक्षिण अफ्रीका के जोहान्सबर्ग पहुंचे हैं।
स्थानीय मीडिया ने गुरुवार को यह जानकारी दी।
पूर्ण अधिवेशन में अपने कई भाषणों के दौरान श्री लावरोव संकट की घटनाओं के मूल कारणों पर ध्यान केंद्रित करते हुए अंतरराष्ट्रीय स्थिति का विस्तृत विश्लेषण करेंगे और विनाशकारी घटनाओं पर काबू पाने के लिए ठोस कदमों की रूपरेखा तैयार करेंगे। मंत्री विश्व मामलों में संयुक्त राष्ट्र की केंद्रीय भूमिका को बनाए रखने के लिए अपने मार्ग की पुष्टि भी करेंगे।
श्री लावरोव द्वारा जी-20 मंत्रिस्तरीय बैठक के दौरान कई द्विपक्षीय बैठकें करने की भी उम्मीद है।
पिछले साल एक दिसंबर को जी-20 की अध्यक्षता ब्राजील से दक्षिण अफ्रीका को मिली थी। नवंबर के अंत में दक्षिण अफ्रीका इसे संयुक्त राज्य अमेरिका को सौंप देगा। दक्षिण अफ्रीका की अध्यक्षता ‘एकजुटता, समानता और सतत विकास’ के आदर्श वाक्य के तहत की जाती है। जी-20 शिखर सम्मेलन 22-23 नवंबर को जोहान्सबर्ग में आयोजित किया जाएगा।

Next Post

मंदिर की अपनी 100 बीघा जमीन फिर भी सीता अष्टमी पर क्षेत्र वासियों के सहयोग से हुआ भंडारा और पूजन पाठ

Thu Feb 20 , 2025
  नवभारत बागली।सीता अष्टमी के पावन पुनीत पर्व पर प्रसिद्ध तीर्थ स्थल वाल्मीकि आश्रम लवकुश की जन्मस्थली पौराणिक सीतामंदिर पीपरी पर भगवान श्रीराम ,माता सीता ,भगवान लक्ष्मण, भगवान भरत ,भगवान शत्रुघ्न, लव कुश,ऋषि वाल्मीकि बजरंगबली की पोशाक बदलकर कर साज सज्जा की गई , साथ विधिवत हवन पूजन पाठ कर […]

You May Like