मुख्य आर्थिक सलाहकार डॉ नागेश्वरन को दो वर्ष का सेवा विस्तार

नई दिल्ली, 20 फरवरी (वार्ता) सरकार ने मुख्य आर्थिक सलाहकार (सीईए) डॉ वी अनंत नागेश्वरन का सेवा काल दो साल के लिए बढ़ा दिया है और अब वह इस पद पर 31 मार्च 2027 तक बने रह सकते हैं।
मंत्रिमंडल की नियुक्ति संबंधी समित ने डॉ नागेश्वर के सेवाकाल के विस्तार की स्वीकृति प्रदान की है। वित्त मंत्रालय ने गुरुवार को जारी आदेश में कहा , ‘‘यह निर्णय सक्षम प्राधिकारी की मंजूरी से जारी किया गया है।”
मंत्रालय ने कहा कि सीईए का कार्यकाल अनुबंध के आधार पर 31 मार्च, 2027 या अगले आदेश तक , उनमें से जो भी पहले हो, बढ़ा दिया गया है।
सरकार ने जनवरी 2022 में डॉ नागेश्वरन को सीईए नियुक्त किया था।
लब्धप्रतिष्ठ अर्थशास्त्री डॉ नागेश्वरन का लेखक, शिक्षक और सलाहकार के रूप में लम्बा अनुभव है। उन्होंने भारत और सिंगापुर में कई बिजनेस स्कूलों और प्रबंधन संस्थानों में पढ़ाया है और विस्तृत लेखन करते रहे हैं। वह आईएफएमआर ग्रेजुएट स्कूल ऑफ बिजनेस के डीन और क्रेआ यूनिवर्सिटी में अर्थशास्त्र के विजिटिंग प्रोफेसर रह चुके हैं।
डॉ नागेश्वरन 2019 से 2021 तक प्रधानमंत्री की आर्थिक सलाहकार परिषद के अंशकालिक सदस्य भी थे।

Next Post

काले टमाटर के बारे में सुना है कभी!

Thu Feb 20 , 2025
अक्सर लोगों को लगता है कि टमाटर का रंग सिर्फ लाल ही होता है, लेकिन ऐसा बिल्कुल भी नहीं है क्योंकि टमाटर का रंग काला भी होता है. बता दें लाल टमाटर के अलावा अब भारत में भी काले टमाटर की खेती बड़े पैमाने पर की जा रही है. ब्रिटेन […]

You May Like