इंदौर: आजाद नगर पुलिस ने लेटेश्वर हनुमान मंदिर के पास न्यू आरटीओ रोड पर चेकिंग के दौरान दो युवकों को अवैध हथियार सहित पकड़ा है. तलाशी के दौरान एक आरोपी की कमर के बाईं ओर देशी पिस्टल मिली, जिसमें मैगजीन लगी हुई थी और चेंबर में एक जिंदा कारतूस लोड हालत में था.
सब उपनिरीक्षक संजय चौहान ने बताया कि गिरफ्तार आरोपियों में नवाब पिता अब्दुल अजीज निवासी 34 यादव नगर, मुसाखेड़ी और सोहेल पिता सब्बीर अहमद निवासी 722 आजाद नगर शामिल हैं. पुलिस ने दोनों के खिलाफ थाना आजाद नगर में आर्म्स एक्ट के तहत मामला दर्ज किया है. पुलिस पूछताछ में यह जांच की जा रही है कि आरोपी पिस्टल कहां से लाए और उसका उपयोग किस उद्देश्य से करने वाले थे.
