दो युवकों से पिस्टल व जिंदा कारतूस बरामद, आर्म्स एक्ट में मामला दर्ज

इंदौर: आजाद नगर पुलिस ने लेटेश्वर हनुमान मंदिर के पास न्यू आरटीओ रोड पर चेकिंग के दौरान दो युवकों को अवैध हथियार सहित पकड़ा है. तलाशी के दौरान एक आरोपी की कमर के बाईं ओर देशी पिस्टल मिली, जिसमें मैगजीन लगी हुई थी और चेंबर में एक जिंदा कारतूस लोड हालत में था.

सब उपनिरीक्षक संजय चौहान ने बताया कि गिरफ्तार आरोपियों में नवाब पिता अब्दुल अजीज निवासी 34 यादव नगर, मुसाखेड़ी और सोहेल पिता सब्बीर अहमद निवासी 722 आजाद नगर शामिल हैं. पुलिस ने दोनों के खिलाफ थाना आजाद नगर में आर्म्स एक्ट के तहत मामला दर्ज किया है. पुलिस पूछताछ में यह जांच की जा रही है कि आरोपी पिस्टल कहां से लाए और उसका उपयोग किस उद्देश्य से करने वाले थे.

Next Post

खराब मौसम के चलते फिलीपींस में इमरजेंसी का ऐलान, 140 मरे

Thu Nov 6 , 2025
मनीला 06 नवंबर (वार्ता) फिलीपींस के राष्ट्रपति फर्डिनैंड रोमुआल्डेज़ मार्कोस ने तूफान काल्मैगी के असर और एक नए आने वाले तूफान की आशंका को देखते हुए गुरूवार को पूरे देश में राष्ट्रीय आपदा की स्थिति घोषित कर दी। स्थानीय मीडिया की रिपोर्ट के अनुसार, राष्ट्रपति मार्कोस ने कहा कि आपदा […]

You May Like