खराब मौसम के चलते फिलीपींस में इमरजेंसी का ऐलान, 140 मरे

मनीला 06 नवंबर (वार्ता) फिलीपींस के राष्ट्रपति फर्डिनैंड रोमुआल्डेज़ मार्कोस ने तूफान काल्मैगी के असर और एक नए आने वाले तूफान की आशंका को देखते हुए गुरूवार को पूरे देश में राष्ट्रीय आपदा की स्थिति घोषित कर दी।
स्थानीय मीडिया की रिपोर्ट के अनुसार, राष्ट्रपति मार्कोस ने कहा कि आपदा प्रबंधन परिषद के राष्ट्रीय आपदा लगाने के प्रस्ताव को मंजूरी दी गई है। इसमें कहा गया है कि कई क्षेत्रों को काल्मैगी तूफान ने प्रभावित किया है और अब नए आने वाले तूफान फंग-वोंग का संकट है। इसे देखते हुए देश में इमरजेंसी लगाने का फैसला करना पड़ा है।
गौरतलब है कि तूफान काल्मैगी इस वर्ष फिलीपींस से टकराने वाला बीसवां तूफान था। यह गुरुवार सुबह देश की सीमा से निकल गया, लेकिन इसके कारण आयी आपदाओं के कारण कम से कम 140 लोगों की मौत हो गई और 127 लोग लापता हैं। परिषद के अनुसार, इस तूफान ने लगभग 19 लाख लोगों को प्रभावित किया है।
रिपोर्टों के अनुसार, फिलीपींस अब एक और तूफान का सामना करने की तैयारी कर रहा है, जो आने वाले सप्ताहांत में सुपर टाइफून या चक्रवात का रूप ले सकता है और देश में भारी तबाही मचा सकता है।

Next Post

दक्षिण कोरिया को पसंद हैं विदेशी दामाद और दुल्हनें, लगातार तीसरे साल विदेशियों से विवाह के मामले बढ़े

Thu Nov 6 , 2025
सोल, 06 नवम्बर (वार्ता) दक्षिण कोरिया में बहुसांस्कृतिक विवाहों की संख्या लगातार तीसरे वर्ष बढ़ी है। सरकारी आंकड़ों के अनुसार, यह बढ़ोतरी मुख्य रूप से दक्षिण कोरियाई पुरुषों और विदेशी दुल्हनों के बीच होने वाले विवाहों की वजह से दर्ज की गयी है। आंकड़ों के अनुसार, 2024 में दक्षिण कोरिया […]

You May Like