इंदौर. लसूड़िया क्षेत्र में पंचवटी सिंगापुर टाउनशिप में रहने वाली 32 वर्षीय महिला से अश्लील हरकत और धमकी देने का मामला सामने आया है. पुलिस ने आरोपी के खिलाफ प्रकरण दर्ज कर जांच शुरु की.
लसूडिया पुलिस ने बताया कि थाने पहुंची पीड़िता ने बताया कि बुधवार दोपहर 2:00 से 2:30 बजे के बीच, पड़ोसी दिनेश राजपूत निवासी ईडब्ल्यूएस पंचवटी सिंगापुर टाउनशिप उसके घर के दरवाजे पर आया और बुरी नीयत से उसे जबरदस्ती अंदर ले जाने की कोशिश की. इस दौरान उसने अश्लील बातें की और धमकाया. जब महिला ने शोर मचाया, तो आरोपी भाग निकला और जाते-जाते किसी को बताने पर जान से मारने की धमकी दी. लसूड़िया पुलिस ने दिनेश राजपूत के खिलाफ प्रकरण दर्ज कर जांच शुरू कर दी है. पुलिस मामले की गंभीरता को देखते हुए आरोपी की तलाश में जुटी है.