बालाघाट जिले में पुलिस मुठभेड़ में तीन नक्सली ढेर

बालाघाट/भोपाल, 19 फरवरी (वार्ता) मध्यप्रदेश के नक्सली प्रभावित बालाघाट जिले में आज पुलिस ने मुठभेड़ में तीन महिला नक्सलियों को ढेर कर दिया। घटनास्थल से काफी मात्रा में हथियार और अन्य सामग्री मिली है।
राज्य के पुलिस महानिदेशक कैलाश मकवाना ने छत्तीसगढ़ और महाराष्ट्र की सीमा से लगे बालाघाट जिले के गढ़ी थाना क्षेत्र के जंगली क्षेत्र में मुठभेड़ की पुष्टि करते हुए कहा कि तीन महिला नक्सली मारी गयी हैं। घटनास्थल पर बुधवार की दोपहर में भी मुठभेड़ चल रही थी।
इस बीच मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव ने तीन महिला नक्सलियों के मारे जाने की पुष्टि करते हुए कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने वर्ष 2026 तक देश से नक्सलियों के सफाए का संकल्प लिया है और इसके अनुरूप मध्यप्रदेश में भी कार्रवाई चल रही है। आज के मुठभेड़ स्थल बालाघाट जिले के जंगल से हथियार भी मिले हैं।

डॉ यादव ने इस सफलता के लिए मध्यप्रदेश पुलिस को बधाई देते हुए कहा कि ये राज्य की उसी नीति का हिस्सा है कि हम राज्य में नक्सलवाद या आतंकवाद जैसा कुछ भी नहीं पनपने देंगे। उन्होंने कहा कि राज्य पुलिस अपनी जान की बाजी लेकर नक्सलियों के सफाए के काम में लगी है और उम्मीद है कि पुलिस इस काम को पूर्ण करने के बाद ही दम लेगी। उन्होंने आज की सफलता के लिए बालाघाट जिला पुलिस के साथ ही राज्य पुलिस को बधाई और शुभकामनाएं दी हैं।
उन्होंने कहा कि राज्य सरकार ने भी अपनी पूरी व्यवस्था की है और नक्सल प्रभावित क्षेत्र में पुलिस को भी आवश्यकता होगी, वह उन्हें मुहैया करायी जाएगी।
राज्य पुलिस का कहना है कि बालाघाट जिले के नक्सली प्रभावित गढ़ी थाना क्षेत्र के साथ ही आसपास के थाना क्षेत्रों में भी पुलिस सतर्क रहकर नक्सलियों के खिलाफ तलाशी अभियान चला रही है।

Next Post

शादी समारोह में बालक की गोली लगने से मौत

Wed Feb 19 , 2025
Share on Facebook Tweet it Share on Reddit Pin it Share it Email मुरैना, 19 फरबरी (वार्ता) मध्यप्रदेश के मुरैना जिले में शादी समारोह में आये एक पांच साल के बच्चे की गोली लगने से मृत्यु हो गयी। पुलिस सूत्रों ने बताया कि बागचीनी निवासी संजय शाक्यवार एक शादी समारोह […]

You May Like

मनोरंजन