दालों में नरमी, खाद्य तेलों में टिकाव

नयी दिल्ली 14 दिसंबर (वार्ता) स्थानीय स्तर पर मांग सुस्त से आज दिल्ली थोक जिंस बाजार में दाल दलहन में नरमी रही जबकि खाद्य तेल, मीठे के बाजार और अनाज मंडी में टिकाव रहा।

तेल-तिलहन : इस दौरान घरेलू बाजार में खाद्य तेलों में टिकाव रहा। इस दौरान मूंगफली तेल, सरसों तेल, सूरजमुखी तेल, सोया रिफाइंड, पाम ऑयल और वनस्पति तेल के भाव में कोई बदलाव नहीं हुआ।

गुड़-चीनी : मीठे के बाजार में टिकाव रहा। इस दौरान गुड़ और चीनी के भाव पिछले कारोबारी दिवस के स्तर पर टिके रहे।

दाल-दलहन : दाल-दलहन के बाजार में अधिकांश दालों के भाव गिर गए। इस दौरान अरहर दाल 100 रुपये क्विंटल, चना और चना दाल 100 रुपये प्रति क्विंटल और उड़द दाल 50 रुपये प्रति क्विंटल उतर गयी। इसबीच मसूर दाल और मूंग दाल के भाव में कोई बदलाव नहीं हुआ और वे पिछले दिवस के स्तर पर स्थिर रही।

अनाज : अनाज मंडी में भाव स्थिर रहे। इस दौरान गेहूं और चावल के दाम पिछले कारोबारी दिवस के स्तर पर टिके रहे।

सरकारी वेबसाइट पर जारी खाद्यान्नों के थोक दाम इस प्रकार रहे :-

दाल-दलहन : चना 6850-6950, दाल चना 7850-7950, मसूर काली 7350-7450, मूंग दाल 9400-9500, उड़द दाल 9800-9900, अरहर दाल 9850-9950 रुपये प्रति क्विंटल रहे।

अनाज : (भाव प्रति क्विंटल) गेहूं दड़ा 2850-2950 रुपये और चावल : 3150-3250 रुपये प्रति क्विंटल रहा।

चीनी-गुड़ : चीनी एस 4280-4380, चीनी एम. 4280-4380, मिल डिलीवरी 3620-3720 और गुड़ 4600-4700 रुपये प्रति क्विंटल बोले गये।

खाद्य तेल : सरसों तेल 17215 रुपये, मूंगफली तेल 19413 रुपये, सूरजमुखी तेल 15751 रुपये, सोया रिफाइंड 15531 रुपये, पाम ऑयल 13187 रुपये और वनस्पति तेल 16116 रुपये प्रति क्विंटल पर रहा है।

Next Post

पेट्रोल और डीजल की कीमतें यथावत

Sat Dec 14 , 2024
Share on Facebook Tweet it Share on Reddit Pin it Share it Email नयी दिल्ली 14 दिसंबर (वार्ता) अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर कच्चे तेल की कीमतों में घटबढ़ के बीच घरेलू स्तर पर पेट्रोल और डीजल के दाम आज यथावत रहे, जिससे दिल्ली में पेट्रोल 94.72 रुपये प्रति लीटर तथा डीजल […]

You May Like