मुबंई 14 दिसंबर (वार्ता) वेस्टइंडीज के खिलाफ तीन टी20 मैचों की श्रृखंला के पहले मैच में भारतीय महिला टीम रविवार को यहां भिड़ेगी।
नवी मुंबई में डॉ. डीवाई पाटिल स्पोर्ट्स अकादमी में सीरीज के अन्य दो मैच भी शाम सात बजे से खेले जायेंगे। नवी मुंबई में ही भारतीय महिलाओं ने साल की शुरुआत ऑस्ट्रेलिया से 2-1 से सीरीज गंवाने से की थी हालांकि बाद में उसने मेजबान बांग्लादेश पर 5-0 की सफलता हासिल की।
हरमनप्रीत कौर भारतीय क्रिकेट टीम की कप्तानी जारी रखेंगी, जबकि अनुभवी खिलाड़ी स्मृति मंधाना, जेमिमा रोड्रिग्स, रेणुका ठाकुर और दीप्ति शर्मा भी टीम में शामिल हैं। सलामी बल्लेबाज शेफाली वर्मा को टीम से बाहर कर दिया गया है। बल्लेबाज नंदिनी कश्यप और तेज गेंदबाज राघवी बिष्ट को वेस्टइंडीज सीरीज के लिए पहली बार भारत की महिला टी20 टीम में शामिल किया गया है।
वेस्टइंडीज की कमान हेले मैथ्यूज संभालेंगी, जबकि अनुभवी ऑलराउंडर डिएंड्रा डॉटिन भी टीम का हिस्सा हैं। टी20 रैंकिंग में छठे स्थान पर काबिज मेहमान टीम को दुनिया की तीसरे नंबर की टीम भारत के खिलाफ कड़ी चुनौती का सामना करना पड़ेगा।
भारत ने वेस्टइंडीज के खिलाफ अब तक खेले गये 21 मुकाबलों में 13 में जीत हासिल की है जबकि वेस्टइंडीज ने आठ मैच जीते हैं।