गुलबदीन पर मैच फीस का 15 प्रतिशत जुर्माना लगा

हरारे, 14 दिसंबर (वार्ता) अफगानिस्तान के गुलबदीन नैब पर हरारे में जिम्बाब्वे के खिलाफ दूसरे टी20 मैच के दौरान अंपायर के फैसले पर असहमति जताने पर मैच फीस का 15 प्रतिशत जुर्माना लगाया गया है।

गुलबदीन पर शुक्रवार को हरारे में जिम्बाब्वे के खिलाफ दूसरे टी20 मैच के दौरान आईसीसी आचार संहिता के लेवल एक का उल्लंघन करने जुर्माना लगाया गया। यह घटना जिम्बाब्वे की पारी के 11वें ओवर में हुई उस समय हुई जब अफगानिस्तान के कप्तान राशिद खान की गेंद पर ताशिंगा मुसेकीवा के खिलाफ पगबाधा की अपील खारिज कर दी गई। मैच में डीआरएस उपलब्ध नहीं होने के बाद गुलबदीन ने असहमति जताते हुए रिव्यू का अनुरोध किया।

गुलबदीन ने आईसीसी आचार संहिता के अनुच्छेद 2.8 का उल्लंघन किया, जो खिलाड़ियों को अंपायर के फैसले पर असहमति जताने से रोकता है। जुर्माने के अलावा, अफगानिस्तान के पूर्व कप्तान के अनुशासनात्मक रिकॉर्ड में एक डिमेरिट अंक जोड़ा गया है।

गुलबदीन ने अपनी गलती मान ली और मैच रेफरी एंडी पाइक्रॉफ्ट द्वारा प्रस्तावित दंड को स्वीकार कर लिया, जिसका मतलब यह हुआ कि कोई औपचारिक सुनवाई आवश्यक नहीं है।

गौरतलब है कि जिम्बाब्वे और अफगानिस्तान के बीच श्रृंखला अब 1-1 से बराबर है, जिसका निर्णायक मैच आज हरारे स्पोर्ट्स क्लब में खेला जा रहा है।

Next Post

बस्तर ओलम्पिक का हुआ विधिवत शुभारंभ

Sat Dec 14 , 2024
Share on Facebook Tweet it Share on Reddit Pin it Share it Email जगदलपुर, 14 दिसंबर (वार्ता) छत्तीसगढ़ में बस्तर ओलम्पिक-2024 के तहत संभाग स्तरीय प्रतियोगिता का शनिवार को स्थानीय इंदिरा प्रियदर्शिनी स्टेडियम में विधिवत शुभारंभ हुआ। राज्य के उप मुख्यमंत्री विजय शर्मा ने ओलंपिक का उदघाटन करते हुए समूचे […]

You May Like