गुरुवार को एकसाथ नौ स्टेशनों पर एक साथ चलाया किलाबंदी टिकट चेकिंग अभियान
वसूला 4,29,340 का जुर्माना, वाणिज्य विभाग के 104 अधिकारियों ने की चेकिंग.
भोपाल: दीपावली पर मुफ्त में ट्रेनों में सफर करने वाले यात्रियों को गुरुवार महंगा पड़ा, जब रेलवे के वाणिज्य विभाग के 104 अधिकारी एक साथ पश्चिम मध्य रेलवे के नौ स्टेशनों भोपाल, रानी कमलापति, संत हिरदाराम नगर, गुना, बीना, इटारसी, हरदा, विदिशा और नर्मदापुरम स्टेशनों पर किलाबींदी अभियान चलाया. इसमें बिना टिकट यात्रा करते 871 यात्री पकड़ाएं. रेलवे ने इनसे कुल 4.29 लाख रुपए का जुर्माना वसूला और हिदायत दी.
पमरे के सीनियर डीसीएम सौरभ कटारिया ने बताया कि त्योहारों पर लोग अपने गंतव्य स्थलों को जाने के लिए भीड़ का लाभ उठाते हुए बिना टिकट यात्रा करते हैं. इसे देखते हुए गुरुवार से ये अभियान चलाया गया है, जोकि पूरे एक माह लगातार ट्रेनों के भीतर और स्टेशनों पर चलेगा. उन्होंने कहा कि पश्चिम मध्य रेल महाप्रबंधक शोभना बंदोपाध्याय के कुशल मार्गदर्शन एवं मंडल रेल प्रबंधक देवाशीष त्रिपाठी के निर्देशन में इस अभियान में 156 ट्रेनों में नौ स्टेशनों जैसे भोपाल, रानी कमलापति, संत हिरदाराम नगर, गुना, बीना, इटारसी, हरदा, विदिशा, नर्मदापुरम स्टेशनों पर एक साथ सुबह 06 बजे से दोपहर 02 बजे तक वाणिज्य विभाग के 10 पर्यवेक्षक, 99 टिकट चेकिंग स्टॉफ एवं 05 रेल सुरक्षा बल स्टॉफ के सहयोग से स्टेशन और ट्रेनों के दरवाजों पर घेराबंदी कर यात्रियों की जांच की गई.
अभियान का फैक्ट फाइल
कुल ट्रेनों में जांच – 156
पकड़ाए बिना टिकट यात्री – 564 यात्री
इनसे वसूला किराया/जुर्माना- 2,84, 930 रुपए
अनुचित टिकट वाले यात्री – 296
इनसे वसूला जुर्माना – 134110 रुपए
बिना बुक कराए सामान वाले यात्री 50
इनसे वसूला जुर्माना – 8300
स्टेशन पर गंदगी फैलाने वाले यात्री – 11
इनसे वसूला जुर्माना – 2000 रुपये
कुल यात्री – 871
कुल राजस्व वसूली 429340 रुपए
स्टेशनों पर इतनी ट्रेनों की चेकिंग
भोपाल – 21
इटारसी – 36
रानी कमलापति – 16
संत हिरदाराम नगर – 08
गुना – 09
बीना – 34
हरदा – 10
विदिशा – 15
नर्मदापुरम -07