राशिफल-पंचांग : 27 जून 2024

पंचांग 27 जून 2024:-
रा.मि. 06 संवत् 2081 आषाढ़ कृष्ण षष्ठी गुरूवासरे रात 8/10, शतभिषा नक्षत्रे दिन 1/42, प्रीति योगे प्रात: 5/55 तदुपरि आयुष्मान रात 2/57, गर करणे सू.उ. 5/13 सू.अ. 6/47, चन्द्रचार कुम्भ, शु.रा. 11,1,2,5,6,8 अ.रा. 12,3,4,7,9,10 शुभांक- 4,6,0.

————————————————–

आज जिनका जन्म दिन है- गुरूवार 27 जून 2024
उनका आगामी वर्ष:
वर्ष के प्रारंभ में वरिष्ठ अधिकारियों का सहयोग आर्थिक लाभ होगा. निजी पुरूषार्थ बढेगा. शासन सत्ता का सुख मिलेगा.वर्ष के मध्य में व्यक्ति विशेष का सहयोग मिलेगा. धार्मिक कार्य में संलग्नता रहेगी. वर्ष के अन्त में भोग विलास में व्यय होगा. कार्य योजना में मन नहीं लगेगा. स्वास्थ्य कुछ नरम गरम रहेगा.

मेष और वृश्चिक राशि के व्यक्तियों को व्यापारिक स्थिति का सामान्य फल मिलेगा. वृष और तुला राशि के व्यक्तियों को अध्ययन में रूचि रहेगी. कर्क राशि के व्यक्तियों को व्यापार में सफलता मिलेगी. मिथुन और कन्या राशि के व्यक्तियोंको परिश्रम का लाभ मिलेगा. धनु और मीन राशि के व्यक्तियों को यात्रा सुखद एवं मनोरंजक सुखद रहेगी. सिंह राशि के व्यक्तियों को लाभ सामान्य रहेगा. मकर और कुंभ राशि के व्यक्तियों को आजीविका के साधनों में परिश्रम करना होगा.

————————————————–

आज का भविष्य- गुरूवार 27 जून 2024
आज जन्म लिये बालक का फल-
आज जन्म लिया बालक चंचल तथा मिलनसार होगा, नेतृत्व करने की क्षमता होगी, किसी तरह की उच्च शिक्षा का ज्ञाता होगा, नौकरी अच्छी रहेगी, आय के एक से अधिक साधन उपलब्ध होंगे, माता पिता का भक्त होगा.

————————————————–

मेष- कानूनी मामलों में व्यस्तता रहेगी, नियोजित कार्य में सफलता मिलेगी, मन में हर्ष रहेगा, नवीन उपहार आदि की प्राप्ति होगी.

वृषभ- ले देकर काम कराने की योजना सफल होगी, बैचारिक गतिरोध दूर होंगे, नवीन वस्त्राभूषण आदि की प्राप्ति होगी, साहसिक कार्यो में सफलता प्राप्त होगी.

मिथुन- कारोबारी यात्रा सफल होगी, श्रम एवं प्रयास करने पर अच्छी सफलता मिलेगी, लाभ प्र्राप्त होगा, अनावश्यक कार्यो में न उलझें.

कर्क- आकस्मिक लाभ के अवसर मिलेंगे, जमकर जायजाद एवं सुख समृद्धि में वृद्धि होगी, लेखन अध्ययन के कार्यो में रूचि रहेगी, धार्मिक प्रवास का योग है.

सिंह- वाणी दोष से विवाद पैदा हो सकता है, अत्याधिक भरोसा न करें, लेखन एवं अध्ययन के कार्यो में दिन अनुकूल रहेगा, सफलता प्राप्त होगी.

कन्या- युवाओं को अच्छी सफलता मिलेगी, कोर्ट कचहरी आदि के कार्यो में सफलता मिलेगी, व्यापार व्यवसाय में प्रगति होगी, लाभ में संतोष रहेगा.

तुला- नई जिम्मेदारी आने से परेशानी हो सकती है, गुप्त शत्रुओं से सतर्क रहें, अधिकारियों की अनुकूलता रहेगी, व्यर्थ के विवाद से बचें.

वृश्चिक- रोक टोक के चलते कार्यस्थल पर विवाद संभव है, माता पिता का सहयोग कामकाज में सहायक रहेगा, स्वास्थ्य के प्रति सावधानी रखें.

धनु- व्यापारिक साझेदारी लाभदायी रहेगी, शुभ समाचारों की प्राप्ति होगी, मनोवाछित सफलता मिलेगी, आगन्तुकों के आने से हर्ष होगा.

मकर- किसी सिफारिस से अटके काम आसानी से पूरेे होंगे, राजनैतिक क्षेत्र में प्रयास करने पर सफलता मिलेगी, उच्चाधिकारियों का सहयोग रहेगा.

कुम्भ- नाराज चल रहे लोगों को मनाना मुश्किल होगा, नये लोगों के साथ संपर्क मेलजोल बढ़ेगा, आकस्मिक रूके कार्य बनेंगे, मान सम्मान प्राप्त होगा.

मीन- सोचा कार्य किसी की मदद से पूरा होगा, आकस्मिक खर्च में वृद्धि होगी, अतिथि आगमन होगा, मनोरंजन आदि में खर्च होगा.

————————————————–

व्यापार भविष्य:

आषाढ़ कृष्ण षष्ठी को शतभिषा नक्षत्र के प्रभाव से गेहॅू, जौ, चना, बाजरा आदि में मंदी का रूख रहेगा, गुड़ खांड, शक्कर, कालीमिर्च, धनियां, अलसी, अरंडी, में नरमी रहेगी. भाग्यांक 9064 है.

————————————————–

Next Post

आगाज़ अच्छा है अंजाम भी अच्छा हो !

Thu Jun 27 , 2024
Share on Facebook Tweet it Share on Reddit Pin it Share it Email वैसे तो 18वीं लोकसभा का पहला सत्र 24 जून को प्रारंभ हुआ था लेकिन पहले दो दिन नए सदस्यों को शपथ दिलाने में निकल गए. इसलिए यह माना जाना चाहिए कि 18वीं लोकसभा का पहला दिन दरअसल […]

You May Like