इंदौर. बाणगंगा क्षेत्र में एक व्यक्ति पर सिर पर ईंट से हमला करने और जान से मारने की धमकी देने का मामला सामने आया है. पुलिस ने आरोपी के खिलाफ प्रकरण दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.
बाणगंगा पुलिस ने बताया कि 35 वर्षीय पीड़िता धर्मेन्द्र माली ने थाने पहुंचकर पुलिस को बताया कि सुबह 9:30 बजे वह साइकिल से काम पर जा रहा था, तभी मुकेश कौशल ने उसे घूरकर देखना शुरू किया. जब धर्मेन्द्र ने इसका विरोध किया, तो मुकेश ने उसे गंदे गालियां देनी शुरू कर दी. धर्मेन्द्र ने गालियां देने से मना किया, लेकिन मुकेश ने गुस्से में आकर ईंट से उसके सिर पर हमला किया, जिससे धर्मेन्द्र का सिर फट गया और खून निकलने लगा. आसपास के लोग दौड़े आए, तब मुकेश वहां से भागते हुए धमकी दी कि अगर भविष्य में उसने उलझने की कोशिश की, तो वह उसे जान से मार देगा. पुलिस ने मुकेश कौशल के खिलाफ प्रकरण दर्ज कर मामले में जांच शुरु की.