श्रीधाम एक्सप्रेस और पैसेंजर ट्रेन में हुई थी वारदात
जीआरपी ग्वालियर ने दोनों आरोपियों को दबोचा
भोपाल, 31 जनवरी. पुलिस अधीक्षक रेल राहुल कुमार लोढ़ा द्वारा ट्रेनों में होने वाली चोरी की घटनाओं को रोकने और बदमाशों की धरपकड़ के निर्देश दिए गए थे. इसी के तहत जीआरपी ग्वालियर की टीम ने दो शातिर बदमाशों को गिरफ्तार किया है. दोनों ने चलती ट्रेनों में महिलाओं के जेवरात चोरी किए थे. आरोपियों के पास से चोरी का कुल 3.20 लाख रुपये का माल बरामद हुआ है. जानकारी के अनुसार ग्वालियर निवासी वंदना शर्मा श्रीधाम एक्सप्रेस में अपने भाई के साथ विदिशा से ग्वालियर की यात्रा कर रही थी. यात्रा के दौरान उनकी नींद लग गई, तभी अज्ञात बदमाशों ने उनका गुलाबी रंग का हैंडबैग चोरी कर लिया. चोरी गए बैग में नकदी एक हजार रुपए, तीन सोने की अंगूठी, एक जोड़ी कान की झुमकी, चांदी की पायल समेत करीब ढाई लाख रुपये के जेवरात रखे हुए थे. इसी प्रकार इटावा उत्तर प्रदेश निवासी शुकंतला ग्वालियर-इटावा पैसेंजर ट्रेन के जनरल कोच में सफर कर रही थी. इस दौरान किसी ने उनका पर्स चोरी कर लिया, जिसके अंदर 70 हजार के जेवरात रखे हुए थे. महिलाओं के साथ हुई चोरी की इन घटनाओं को लेकर एसपी लोढ़ा ने बदमाशों की जल्द गिरफ्तारी के लिए विशेष टीम बनाने के निर्देश दिए थे. जीआरपी ग्वालियर ने पकड़े बदमाश जीआरपी ग्वालियर थाना प्रभारी बबिता कठारिया ने एक विशेष टीम बनाकर बदमाशों की तलाश में लगाया था. कई दिनों की जांच-पड़ताल के बाद पुलिस टीम ने आरोपी जितेंद्र जाटव (38) निवासी फिरोजाबाद उत्तर प्रदेश और विकास जाटव (45) निवासी सिकोहाबाद मक्खनपुर को गिरफ्तार किया. पूछताछ के दौरान आरोपियों ने चोरी की वारदात को अंजाम देना स्वीकार किया. दोनों की निशानदेही पर पुलिस ने चोरी किए गए 3 लाख 20 हजार रुपये के आभूषण जब्त कर लिये हैं. आरोपी जितेंद्र के खिलाफ सागर और विकास के खिलाफ विदिशा जीआरपी में भी चोरी के केस दर्ज हैं. बदमाशों को गिरफ्तार करने में टीआई कठेरिया के साथ ही हेड कांस्टेबल मनोज सिंह, लवकुश सिंह, आरक्षक अनुज सिंह, हरिशंकर शर्मा, प्रशांत शर्मा, सौरभ सिंह और राहुल यादव की सराहनीय भूमिका रही है.