परीक्षा की शुचिता, निष्पक्षता बनाए रखें-कलेक्टर

केंद्राध्यक्ष और सहायक केंद्राध्यक्षों की बैठक

सतना /माध्यमिक शिक्षा मंडल मध्यप्रदेश भोपाल द्वारा 25 फरवरी से 25 मार्च तक हाईस्कूल एवं हायर सेकेंडरी स्कूल की परीक्षाओं का आयोजन किया जा रहा है। सतना जिले में कुल 59 परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं। कलेक्टर डॉ. सतीश कुमार एस ने परीक्षा केन्द्रों के केंद्राध्यक्ष एवं सहायक केंद्राध्यक्षों की जिला पंचायत सभाकक्ष में संपन्न बैठक में कहा कि प्रत्येक परीक्षा केंद्र में शांतिपूर्ण, निष्पक्षता और शुचिता पूर्ण परीक्षाएं संपन्न कराना हम सबकी महती जिम्मेदारी है। केंद्राध्यक्ष और सहायक केंद्राध्यक्ष परीक्षा की शुचिता, गोपनीयता, निष्पक्षता बनाए रखें। इस मौके पर जिला शिक्षा अधिकारी टीपी सिंह, सहायक संचालक गिरीश अग्निहोत्री, एडीपीसी आलोक सिंह भी उपस्थित थे।

कलेक्टर ने कहा कि माध्यमिक शिक्षा मंडल मध्यप्रदेश द्वारा जारी निर्देशानुसार प्रत्येक परीक्षा केंद्र पर फर्नीचर, बिजली, पंखा, पर्याप्त प्रकाश की व्यवस्था और पेयजल, प्रसाधन की उपलब्धता की व्यवस्था सुनिश्चित होनी चाहिए। परीक्षा की विश्वसनीयता और गोपनीयता भंग होने या अव्यवस्था फैलने पर केंद्राध्यक्ष की जिम्मेदारी निर्धारित की जाएगी। सभी परीक्षा केन्द्रों के लिए केंद्राध्यक्ष एवं सहायक केंद्राध्यक्ष की नियुक्ति की जा चुकी है। सभी अपने उत्तरदायित्व और मंडल के दिशा-निर्देशों का भली-भांति अध्ययन कर लें और अपने कर्तव्यों का गंभीरता से निर्वहन करें। शांतिपूर्ण माहौल में परीक्षाएं करायें। गाइडलाइन का शक्ति से पालन करें। कलेक्टर ने कहा कि वह केंद्रवार प्रतिदिन की रिपोर्ट लेंगे और स्वयं केन्द्रों का निरीक्षण भी करेंगे।

मास्टर ट्रेनर जयनारायण पाण्डेय ने परीक्षा केन्द्रों की व्यवस्था, केंद्राध्यक्षों के उत्तरदायित्व एवं बैठक व्यवस्था, प्रश्न पत्रों की गोपनीयता के संबंध में पावर प्रजेंटेशन में बताया कि परीक्षा केंद्र का मुख्य प्रवेश द्वार परीक्षा प्रारंभ होने के साथ ही बंद कर दिया जाएगा। अधिकृत व्यक्ति को ही इसके बाद प्रवेश मिलेगा। माध्यमिक शिक्षा मंडल द्वारा इस बार प्रवेश पत्र की जांच के लिए एमपीबीएसई एडमिट कार्ड रीडर ऐप भी लॉन्च किया गया है। जिसे मोबाइल पर इंस्टॉल कर एडमिट कार्ड की पहचान की जा सकेगी। सतना जिले में कुल परीक्षा केन्द्रों की संख्या 59 है। जिसमें नियमित छात्रों के लिए 55 और स्वाध्यायी छात्रों के लिए परीक्षा केन्द्रों की संख्या 4 निर्धारित की गई है। इन परीक्षा केन्द्रों में से 4 संवेदनशील एवं 6 अति संवेदनशील परीक्षा केंद्र हैं। कक्षा दसवीं में छात्र संख्या 18 हजार 889 तथा कक्षा 12वीं में 14 हजार 303 सहित कुल परीक्षार्थियों की संख्या 33 हजार 192 है।

Next Post

ग्राम पंचायत कार्यालय में घुसकर की मारपीट

Mon Feb 17 , 2025
Share on Facebook Tweet it Share on Reddit Pin it Share it Email   शहडोल। ग्राम केसवाही से एक गंभीर मामला सामने आया है जहां ग्राम पंचायत भवन में ही घुसकर रोजगार सहायक और मोबिलाइजर के साथ गाली गलौच कर जान से मारने की धमकी दी गई एवं बुरी तरीके […]

You May Like

मनोरंजन