
शहडोल, 17 फ़रवरी (वार्ता) मध्यप्रदेश के शहडोल पुलिस लाइन में गोली चलाने के मामले में एक संतरी को निलंबित कर दिया गया है।
पुलिस सूत्रों के अनुसार कल रात्रि पुलिस लाइन में अचानक गोली चलने लगी ,जिससे लोग दहशत में आ गए। गोलीबारी बन्द होने के बाद जब लोगों ने घटना पता किया तो सन्तरी रिन्कू सिंह ने गोली चलाना स्वीकार किया। कुछ समय बाद पुलिस अधीक्षक रामजी श्रीवास्तव ने मौका -मुआयना किया और प्राथमिक जाँच का आदेश किया। उक्त जाँच के बाद आरक्षक रिंकू सिंह को निलम्बित कर दिया गया है और एफआईआर दर्ज करने का निर्देश दिया है।
सं बघेल