
ग्वालियर। जीवन भर जनसेवा को सर्वोपरि मानकर जीवन जीने वाले ग्वालियर कांग्रेस के वरिष्ठ नेता यदुनाथ सिंह तोमर का आज गुड़गांव के मेदांता हॉस्पिटल में निधन हो गया। वे मप्र कांग्रेस कमेटी के महासचिव सहित पार्टी संगठन में महत्वपूर्ण पदों पर रहे। वे पूर्व नेता प्रतिपक्ष अजय सिंह राहुल भैया के नजदीकी थे। ग्वालियर कांग्रेस ने उन्हें श्रद्धांजलि देते हुए ईश्वर से उनकी आत्मा को अपने श्रीचरणो में स्थान देने की कामना की है।
