थाने में शिकायत, विसडम वैली स्कूल का मामला
जबलपुर। शास्त्री नगर स्थित विसडम वैली हायर सेकेण्डी स्कूल में फीस न देने पर छात्रा को वार्षिक पेपर से स्कूल प्रबंधन द्वारा वंचित कर दिया गया। मामले की शिकायत थाने में की गई हैं। पुलिस ने जांच के बाद उचित कार्यवाही का आश्वासन दिया हैं।
पुलिस के मुताबिक दीपशिखा गुप्ता निवासी शास्त्रीनगर जे. डी.ए कॉलोनी में निवासी ने शिकायत दर्ज कराई कि उनकी बेटी छवि गुप्ता 15 वर्ष विसडम वैली हायर सेकेण्डी स्कूल, शास्त्री नगर में कक्षा नौवीं की छात्रा है। जिसका वार्षिक परीक्षा का पहला साईस का पेपर था। लेकिन उसे पेपर देने से मना किया गया।
चार घंटें अलग कमरे में बैठाया
शिकायत में छात्रा की मां ने बताया कि उनकी बेटी को अलग कमरे में 4 घंटों तक बैठाकर रखा गया, जिस कारण से वह एकदम डर गयी और अपना भविष्य अंधकार में जोन का विचार करती रही जब उसकी मौसी लेने गयी तब रोते हुए, घर वापस लौटीं।
घर में खुद को किया बंद
जब बच्ची की मौसी छात्रा को लेकर घर पहुंची तो उसने खुद को कमरे में बद कर दिया और कहने लगी अब उसे पढ़ाई नहीं करनी है और न ही स्कूल जाना हैं उसका भविष्य बर्बाद हो गया है। बच्ची को परिजनों ने समझाइश दी जिसके बाद उसने कमरे का दरवाजा खोला।