गुजरात जायंट्स ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का किया फैसला

वडोदरा 16 फरवरी (वार्ता) गुजरात जायंट्स महिला टीम ने रविवार को टॉस जीतकर वूमेंस प्रीमियर लीग (डब्ल्युपीएल) के तीसरे मुकाबले में यूपी वॉरियर्स के खिलाफ पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया।

आज यहां गुजराज जायंट्स की कप्तान एश्ली गार्डनर ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। टॉस के बाद गार्डनर ने कहा कि उनकी टीम का प्रयास होगा कि पिछले मैच की गलतियों को सुधारे और ओस को देखते हुए उन्होंने पहले गेंदबाजी का फैसला किया है। उन्होंने कहा कि टीम में कोई बदलाव नहीं है।

वहीं यूपी वॉरियर्स की कप्तान दीप्ति शर्मा ने कहा कि अगर वह टॉस जीततीं तो वह भी पहले गेंदबाजी करतीं। उन्होंने कहा कि टीम में क्रांति गौड़ पर्दापण कर रही हैं।

दोनों टीमें इस प्रकार है:-

गुजरात जायंट्स : बेथ मूनी (विकेटकीपर),लॉरा वुल्फ़ार्ट, दयालन हेमलता, डिएंड्रा डॉटिन, ऐश्ली गार्डनर (कप्तान), हरलीन देओल, सिमरन शेख, तनुजा कंवर, सयाली सतघरे, प्रिया मिश्रा और काश्वी गौतम।

यूपी वॉरियर्स : उमा छेत्री (विकेटकीपर), वृंदा दिनेश, श्वेता सहरावत, किरण नवगिरे, ग्रेस हैरिस, दीप्ति शर्मा (कप्तान), तालिया मैक्ग्रा, अलाना किंग,सोफ़ी एकलस्टन, साइमा ठाकोर और क्रांति गौड़।

Next Post

लोक सेवा आयोग की प्रारंभिक परीक्षा में 3263 परीक्षार्थी हुए शामिल

Sun Feb 16 , 2025
नवभारत न्यूज रीवा, 16 फरवरी, मध्यप्रदेश लोक सेवा आयोग द्वारा रीवा जिले में 12 परीक्षा केन्द्रों में प्रारंभिक परीक्षा 2025 दो पालियों में आयोजित की गयी. परीक्षा में कुल 3881 परीक्षार्थियों ने शामिल होने के लिए आवेदन किया था. शहर के अंदर 12 परीक्षा केन्द्र बनाए गये थे. जहा शांतिपूर्ण […]

You May Like