वडोदरा 16 फरवरी (वार्ता) गुजरात जायंट्स महिला टीम ने रविवार को टॉस जीतकर वूमेंस प्रीमियर लीग (डब्ल्युपीएल) के तीसरे मुकाबले में यूपी वॉरियर्स के खिलाफ पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया।
आज यहां गुजराज जायंट्स की कप्तान एश्ली गार्डनर ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। टॉस के बाद गार्डनर ने कहा कि उनकी टीम का प्रयास होगा कि पिछले मैच की गलतियों को सुधारे और ओस को देखते हुए उन्होंने पहले गेंदबाजी का फैसला किया है। उन्होंने कहा कि टीम में कोई बदलाव नहीं है।
वहीं यूपी वॉरियर्स की कप्तान दीप्ति शर्मा ने कहा कि अगर वह टॉस जीततीं तो वह भी पहले गेंदबाजी करतीं। उन्होंने कहा कि टीम में क्रांति गौड़ पर्दापण कर रही हैं।
दोनों टीमें इस प्रकार है:-
गुजरात जायंट्स : बेथ मूनी (विकेटकीपर),लॉरा वुल्फ़ार्ट, दयालन हेमलता, डिएंड्रा डॉटिन, ऐश्ली गार्डनर (कप्तान), हरलीन देओल, सिमरन शेख, तनुजा कंवर, सयाली सतघरे, प्रिया मिश्रा और काश्वी गौतम।
यूपी वॉरियर्स : उमा छेत्री (विकेटकीपर), वृंदा दिनेश, श्वेता सहरावत, किरण नवगिरे, ग्रेस हैरिस, दीप्ति शर्मा (कप्तान), तालिया मैक्ग्रा, अलाना किंग,सोफ़ी एकलस्टन, साइमा ठाकोर और क्रांति गौड़।